भोपाल। भोपाल में एक बेटी ने अपने पिता की पीट-पीट कर हत्या कर दी | फिर उसने पुलिस को इसकी सूचना दी। बेटी ने पुलिस को बताया कि उसका पिता शराबी था और शराब पीकर उसकी मां के साथ गाली-गलौज तथा मारपीट करता था। वह कोई कामकाज भी नहीं करता था।देर रात उसने जब पत्नी पर हाथ उठाया तो उसकी 16 वर्षीय बेटी अपना आपा खो बैठी। जब तक कोई कुछ समझ पाता, किशोरी ने मोगरी और लोहांगी से पिता के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद मोबाइल से डायल-100 पर कॉल कर बोली, मैंने पिता को मार डाला है। पुलिस ने उसे अभिरक्षा में ले लिया है।

बैरसिया के एसडीपीओ के के वर्मा ने बताया कि 45 वर्षीय पिता बेरोजगार था और बेटे की कमाई पर निर्भर था। उसकी शराब की आदत से पूरा परिवार परेशान था। बड़े बेटे की शादी पर चर्चा के लिए पूरा परिवार जमा हुआ था। इसी दौरान पिता फिर मां से लड़ाई करने लगा। बेटी ने पहले कपड़े धोने वाले मूंगड़े से उसके सर पर मारा जिससे खून बहने लगा। बेटी इसके बाद भी नहीं रुकी। इसके बाद उसने लोहंगी उठाया और तब तक मारती रही जब तक कि पिता की मौके पर ही मौत नहीं हो गई। पिता की मौत के बाद बेटी ने डायल 100 पर फोन लगाकर पुलिस को बताया कि उसने पिता की हत्या कर दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बेटी को गिरफ्तार कर जुवेनाइल सेंटर भेज दिया है | फ़िलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है |
