रिपोर्टर – मनोज सागर
भोपाल / मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले उप चुनाव को लेकर राजनीति गरमाई हुई है | बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे को घेरने के लिए कोई कसर बाकि नहीं छोड़ रहे है | हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के सरकार में मंत्री इमरती देवी को आइटम कहे जाने को लेकर मचा बवाल अभी थमा ही नहीं कि अनूपपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है | इस वीडियो में वो एक कार्यकर्ता को रिवॉल्वर दिखाकर गालियां देते नजर आ रहे हैं | कांग्रेस ने इस मामले की जाँच की मांग करते हुए बीजेपी पर हमला किया है |

उसका आरोप है कि बीजेपी डरा धमका कर चुनाव प्रभावित करने में जुटी है | इस वीडियो को कांग्रेस ने अपने ट्वीटर अकाउंट से शेयर करते हुए कहा है कि हम इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करने वाले हैं | ट्विटर पर एमपी कांग्रेस ने लिखा, ‘बीजेपी प्रत्याशी बिसाहू लाल का एक और वीडियो वायरल, पैसे मांगने पर कार्यकर्ता को रिवॉल्वर दिखाकर दे रहे गालियां. शिवराज जी- ये आदमी आपकी पार्टी के लिये बिल्कुल फ़िट है, अगला प्रदेश अध्यक्ष इसी को बनाना.’

बताया जाता है कि कांग्रेस ने बिसाहूलाल सिंह का जो वीडियो शेयर किया है, उसमे वे पैसे की मांग को लेकर एक कार्यकर्ता से गाली-गलौज करते दिखाई दे रहे हैं | इसी वीडियो में वह कार्यकर्ता को रिवॉल्वर दिखाते नजर आ रहे हैं और 18 हजार रुपये लाने की बात कर रहे हैं | बिसाहूलाल कह रहे हैं कि अगर ज्यादा बोले तो गोली मार दूंगा |

ये भी पढ़े : ‘आइटम’ के विरोध में मौन धरने पर बैठे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह , मंत्री इमरती देवी ने भी रोते बिलखते कहा – कमलनाथ की बेशर्मी बोल पर FIR करवाएगी दर्ज , चुनाव आयोग को भी शिकायत , उपचुनाव में नेताओं के जुबानी जंग तेज
हालाँकि इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि न्यूज़ टुडे नहीं करता है | इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के मीडिया को-आर्डिनेटर नरेंद्र सलूजा ने कहा कि हम चुनाव आयोग जाएंगे और यह भी पूछना चाहेंगे कि क्या भाजपा बंदूक से चुनाव लड़ने वाली पार्टी है? क्या कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को इस तरह से धमकाया जा रहा है | हम इस मामले को सरकार के सामने भी उठाएंगे.
ये भी पढ़े : ‘आइटम’ वाले बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की बढ़ी मुश्किलें, चुनाव आयोग ने तलब की रिपोर्ट
इससे पहले बीजेपी प्रत्याशी बिसाहूलाल ने कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह कुंजाम की पत्नी के लिए अमर्यादित शब्द कहे थे. विश्वनाथ सिंह कुंजाम की पत्नी राजवती सिंह कुंजाम की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया था | बिहासूलाल साहू के खिलाफ कोतवाली अनूपपुर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया था | फ़िलहाल इस मामले को लेकर कोई भी फरियादी पुलिस के पास नहीं पहुंचा है | खासतौर पर वह शख्स जिसके ऊपर बिसाहूलाल सिंह ने रिवॉल्वर तानी है | ऐसे में कांग्रेस के आरोप कितने दमदार साबित होंगे यह तो वक़्त ही बताएगा |
