भागलपुर / बिहार में चुनावी घमासान के बीच आयकर विभाग भी सक्रीय हो गया है | उसने दो ठेकेदारों के कुछ ठिकानों में दबिश दी है | पहले ही झटके में दो सरकारी ठेकेदारों के ठिकानों पर आयकर के छापे में 2 करोड़ 40 लाख की नकदी समेत सोना और निवेश के सैकड़ों दस्तावेज जब्त किये गए है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अधिकारी ने न्यूज़ टुडे से कहा कि ये छापे ठेकेदारों के पूर्णिया, कटिहार और सहरसा स्थित ठिकानों और भागलपुर के सिल्क कारोबारी के यहां मारे गए है।

उन्होंने बताया कि छापे में बेहिसाब नकदी, सावधि जमा और सोना चांदी बरामद हुआ है। सिल्क कारोबारी के यहां बेहिसाब माल का भी पता चला है। बेहिसाबी करीब 10 करोड़ रुपये दबा कर बैठे होने के संकेत मिले हैं, जिसमें अचल संपत्ति में निवेश के दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं।

ये भी पढ़े : अच्छी खबर : कोरोना महामारी के बीच सरकार का बड़ा तोहफा, बैंकों को ब्याज पर ब्याज का भुगतान करेगी अब सरकार
उन्होंने कहा कि संपत्तियों के आकलन और उन्हें अटैच करने की प्रक्रिया जारी है। सीबीडीटी के मुताबिक ठेकेदारों ने श्रमिकों, परिवहन और ईंधन खर्च का फर्जी दावा पेश किया, लेकिन उसके पक्ष में कोई दस्तावेज नहीं दिया। इतना ही नहीं ठेकेदारों द्वारा काल्पनिक नामों के खातों से नकद निकासी का भी पता चला है। फ़िलहाल छापे की कार्रवाई जारी है |
