झज्जर / फ़िल्मी अंदाज में पांच लुटेरे बंदूक लहराते हुए बैंक में दाखिल हुए | लेकिन उनके अरमानों पर पानी उस समय फिर गया जब अलार्म बज उठा | हालाँकि सुरक्षित भाग निकलने से पहले लुटेरे 7 लाख रुपये पर हाथ साफ करने में कामयाब रहे | मौके पर पहुंची पुलिस ने बैंक का जायजा लिया | उसके मुताबिक तीनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है | मामला हरियाणा के झज्जर जिले का है | यहाँ बैंक लूट की वारदात के दौरान लुटेरों के साथ हुई घटना सामने आई है। पांच नकाबपोश बदमाश बिल्कुल फिल्मी अंदाज में बैंक में दाखिल हुए और वहां मौजूद कर्मचारियों व ग्राहकों को बंदूक का डर दिखाकर बैंक से सात लाख रुपये लूट लिए। बदमाश सिक्योरिटी गार्ड की बंदूक छीनकर बैंक में दाखिल हुए थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इस मामले में फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
बैंक लूट की यह घटना झज्जर जिले के मछरौली गांव स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में हुई। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई | जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सीसीटीवी फुटेज का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि बैंक में किस तरह अचानक कुछ नकाबपोश बदमाश बंदूक लहराते हुए बैंक में दाखिल होते हैं, जिससे वहां मौजूद लोगों में दहशत पैदा हो जाती है।इस घटना को लेकर एसपी हिमांशु गर्ग ने बताया कि ‘हमारे पास सीसीटीवी फुटेज है। उनके मुताबिक डीएसपी रैंक के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा |
