आजकल व्हाट्सऐप पर हम जरूरी डेटा, मैसेज, फोटो या दूसरी डिटेल्स शेयर करते हैं | कई बार ऑफिस में अपने कंप्यूटर सिस्टम पर भी व्हाट्सऐप लॉगइन कर लेते हैं | लेकिन लॉगआउटॉ करना भूल जाते हैं | ऐसे में लगता है कि कहीं हमारा अकाउंट हैक तो नहीं हो गया | कहीं कोई हमारे मैसेज तो नहीं पढ़ रहा |

अगर आपको मन में भी यही सवाल आ रहा है तो आप तुरंत इसका जबाव पा सकते हैं | आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बता रहे हैं जिससे आप ये जान सकते हैं कि आपका व्हाट्सऐप किसी दूसरे सिस्टम पर लॉगइन है या नहीं | इसके आलावा आप ये भी जान सकते हैं | कि आपके वॉट्सऐप का बैकअप किसी दूसरे के जीमेल अकाउंट में तो नहीं जा रहा | आइये जानते हैं क्या है ट्रिक |

1- अपना वॉट्सऐप ओपन करने के बाद ऊपर बने तीन डॉट्स पर क्लिक करें |
2- अब आपको WhatsApp Web ऑप्शन पर क्लिक करना है |
3- अगर आपका अकाउंट किसी दूसरे सिस्टम पर लॉगइन नहीं होगा तो कैमरा QR कोड स्कैन करने के लिए तैयार रहेगा
4- लेकिन अगर आपका वॉट्सऐप किसी दूसरे सिस्टम पर भी ओपन या लॉगइन होगा, तो आपके सामने QR कोड स्कैन का ऑप्शन नहीं आएगा |
5- ऐसी स्थिति में आपके सामने सिस्टम की लिस्ट आ जाएगी, जहां-जहां आपका अकाउंट लॉग-इन या ओपन है.
6- अब आपको तुरंत Log Out from all devices वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है |
7- अब फिर से तीन डॉट्स पर जाकर सैटिंग्स फिर चैट ऑप्शन पर जाएं | आपको सबसे नीचे नज़र आ रहे Chat Backup ऑप्शन पर क्लिक करना है |
8- आपको Google Accounts का ऑप्शन दिखाई देगा | यहां आपके अकाउंट के अलावा कोई और अकाउंट नहीं होना चाहिए |
9- अगर कोई अनजान जीमेल अकाउंट लिस्ट में दिखाई दे रहा है तो उसे तुरंत हटा दें |
10- आपको Choose an account का ऑप्शन दिखेगा यहां आपको सिर्फ अपना जीमेल अकाउंट डालना है |
