दिल्ली / भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 77 लाख के पार पहुंच गई है | हालांकि इनमें से 68 लाख 74 हजार लोग ठीक भी हो चुके हैं और एक्टिव केस की संख्या घटकर 7 लाख 15 हजार पर आ गई है | अबतक एक लाख 16 हजार 616 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है |
ये भी पढ़े : नवरात्र में एक साथ तीन देवियों का जन्म, वो भी नॉर्मल डिलीवरी से, परिजनों ने कहा- ‘शक्ति की अवतार हैं तीनो बेटियां’, शैली, ब्रह्मी और चंद्रा रखा नाम
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 55,839 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए और 702 कोरोना संक्रमितों ने अपनी जान गंवाई है | बीते दिन 79,415 मरीज ठीक भी हुए हैं | अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा कोरोना केस और मौत के आंकड़े भारत में ही बढ़ रहे हैं |
