नई दिल्ली / मौजूदा दौर में प्रेमी-प्रेमिकाओं के बीच डेट पर जाने का चलन जोरों पर है | आमतौर पर डेट पर प्रेमी और प्रेमिका का जाना आम बात है | लेकिन एक युवक को अपनी गर्लफ्रेंड के साथ डेट पर जाना महंगा पड़ गया | उसके खिलाफ होटल मालिक ने खाना खाने के बावजूद बिल ना चुकाने की शिकायत पुलिस को भेजी है | उधर प्रेमिका भी इस बिल को लेकर पसोपेश में है | दरअसल प्रेमिका के पास लाखों के बिल भुगतान के लिए पर्याप्त रकम नहीं है | बिल 2 लाख 17 हजार रूपये का है |

फ़िलहाल उसने इस पार्टी का लुफ्त उठाने वालों अपने रिश्तेदार और दोस्तों से कुछ रकम उधार ,मांगी है ताकि बिल का भुगतान किया जा सके | उधर प्रेमी अभी भी लापता है और उसने मोबाइल भी बंद कर लिया है | दरअसल मामला भी कुछ ऐसा ही है | उसने अपनी गर्लफ्रेंड को डेट पर बुलाया था | लेकिन गर्लफ्रेंड अपने कुल 23 दोस्तों और रिश्तेदारों को उस रेस्टोरेंट में आमंत्रित कर लिया | रेस्टॉरेंट के एक छोर में प्रेमी-प्रेमिका खाने का लुफ्त उठाते रहे , जबकि दूसरे छोर में प्रेमिका के दोस्त और अन्य परिजन | आखिरी में जब यह पार्टी खत्म हुई तो मैनेजर ने खाने-पीने का बिल प्रेमी के हाथों में थमा दिया | इसके बाद भारी-भरकम बिल देख कर प्रेमी मौके से फरार हो गया |

घटना चीन के झेजियांग प्रांत की है | अब यह मामला सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है | बताया जाता है कि एक वाट्सअप ग्रुप में होने वाली चैट के जरिए ये प्रेमी जोड़ा एक दूसरे के करीब आया था | इस जोड़े ने मौज मस्ती के लिए ब्लाइंड डेट का प्लान बनाया और इसके लिए एक मंहगे रेस्टोरेंट को चुना | इस स्थान पर दोनों की पहली मुलाकात होनी थी | उधर पहले मिलन की उत्सुकता में प्रेमी युवक तय समय से पहले रेस्टोरेंट पहुंच गया | उसने अपनी प्रेमिका से मिलने की तैयारी और उसके स्वागत के लिए कई ऑर्डर किये | उधर प्रेमिका डेट पर तो आई लेकिन उसने अपने कुछ साथियों के आने की भी सूचना प्रेमी को दी | प्रेमी ने हामी भर दी | वो इस बात से बेखबर था कि उसकी प्रेमिका एक दो दोस्तों के साथ नहीं बल्कि अपने 23 दोस्तों और रिश्तेदारों को भी साथ ले आई है |

रेस्टारेंट में प्रेमी के ऑर्डर के मुताबिक उसकी प्रेमिका का स्वागत गर्मजोशी के साथ किया गया | डिनर की शुरुआत में तो सब ठीक रहा | प्रेमी-प्रेमिका एक दूसरे से खुलकर मिले | उन्होंने साथ में खाना खाया | जबकि दूसरे टेबल में भी खाने पीने के साथ महंगी शराब का दौर शुरू हो गया | रिश्तेदारों और दोस्तों ने इस पार्टी का जमकर लुफ्त उठाया | करीब ढाई तीन घंटे तक चली इस पार्टी के बाद सभी मेहमान एक के बाद एक रेस्टारेंट से रवाना हो गए | लेकिन जाने से पूर्व उन्होंने इस प्रेमी जोड़े को दिल से धन्यवाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की | इधर प्रेमी को अपना वर्तमान चौपट होते नजर आया | आखिरी में रेस्टारेंट स्टाफ की ओर से प्रेमी युवक को बिल थमाया गया तो उसे देखकर वो घबरा गया |

दरअसल युवक को करीब 19800 युआन यानी 2 लाख 17 हजार रुपये का बिल चुकाना था | इस बिल को देखकर ही उसके पैरों तले जमीन खिसक गई | उसने वहां से भागना ही बेहतर समझा | प्रेमी ने आखिरी में काफी आर्डर की और प्रेमिका को एक टेबल पर बिठा दिया | टॉयलेट जाने का हवाला देकर वो मौके से नदारद हो गया | काफी देर तक जब नहीं लौटा तो प्रेमिका ने उसे फोन किया | प्रेमिका उस वक्त हैरत में पड़ गई जब उसे प्रेमी का मोबाइल बंद मिला | फ़िलहाल रेस्टारेंट मालिक ने प्रेमिका और उसके प्रेमी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराइ है |
