पूर्व PWD मंत्री राजेश मूणत की सेक्स सीडी का शिकायतकर्ता प्रकाश बजाज पुलिस के हत्थे चढ़ा | महिला से छेड़छाड़ के मामले में हुई गिरफ्तारी |

0
29

 रायपुर / छत्तीसगढ़ में राजनैतिक भूचाल लाने वाले एक सेक्स सीडी कांड के मुख्य शिकायतकर्ता  प्रकाश   बजाज पुलिस के हत्थे चढ़ गए है | रविवार शाम उन्हें एक महिला के साथ अभद्र व्यवहार और छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार किया गया है | पीड़ित महिला
के मुताबिक प्रकाश  बजाज ने उसके साथअश्लील हरकत की थी | जबकि आरोपी प्रकाश बजाज ने इस तरह की किसी भी घटना से इंकार किया है | उन्होंने कहा कि उन्हें षड्यंत्र के तहत फंसाया जा रहा है | प्रकाश बजाज उस समय सुर्ख़ियों में आये थे जब , पूर्व की बीजेपी सरकार के PWD मंत्री राजेश मूणत की एक सेक्स सीडी वायरल हुई थी | इस मामले के शिकायतकर्ता  प्रकाश  बजाज ने रायपुर के पंडरी थाने में कुछ ज्ञात-अज्ञात आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई थी | इस FIR के चलते तत्कालीन पत्रकार और छत्तीसगढ़ सरकार के मौजूदा सलाहकार विनोद वर्मा की दिल्ली से गिरफ्तारी हुई थी | प्रकाश बजाज की अचानक हुई गिरफ्तरी से मामला राजनैतिक रंग ले रहा है | प्रकाश बजाज की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थन में कुछ लोगों ने सिविल लाइन थाना रायपुर में एक ज्ञापन सौंपा है | इस ज्ञापन में उन्हें झूठा फसाये जाने की शिकायत की गई है | सोमवार को पुलिस आरोपी प्रकाश बजाज को अदालत में पेश करेगी | 

गौरतलब है कि इसके पूर्व पीड़ित महिला ने ही प्रकाश बजाज पर ब्लैकमेलिंग और धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था | बीजेपी नेता प्रकाश बजाज पेशे से बिल्डर हैं | 33 वर्षीय पीड़ित महिला किरण मगर ने आरोप लगाया था कि घर दिलाने के नाम पर उससे प्रकाश बजाज ने 10 लाख रुपए ऐंठ लिए | अपने शिकायत पत्र में किरण मगर ने बताया था कि प्रकाश बजाज से उसकी मुलाकात दो साल पहले हुई थी | महिला के मुताबिक घर दिलाने के नाम पर प्रकाश बजाज को उन्होंने साढ़े 7 लाख रुपए नकद और ढाई लाख रुपए का चेक के जरिये दिया था |  इसके अलावा बजाज ने घर फाइनेंस कराने उनके बैंक खाते का स्टेटमेंट और आइटीआर फाइल भी लिया था |  महिला के अनुसार मामला 2016 का है | जब भी वह घर के बारे में बजाज से बात करती हैं तो वह आनाकानी करता रहा | महिला का यह भी आरोप है कि वह जब भी अपने रकम की मांग करती थी तो प्रकाश बजाज पैसा वापस करने के लिए उसे अकेले में बुलाता था |