नई दिल्ली / एटीएम का इस्तेमाल करने वालों के लिए यह बहुत जरूरी खबर है। आने वाले दिनों में एटीएम से पांच हजार रुपए से अधिक पैसा निकालने पर चार्ज लग सकता है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया(आरबीआई) इस पर विचार कर रहा है।

आरबीआई ने एटीएम शुल्क पर पुनर्विचार के लिए एक कमेटी का गठन किया था | इसी कमेटी ने एटीएम से एक बार में पांच हजार रुपए से ज्यादा निकालने पर फीस वसूलने की सिफारिश की है | दरअसल, आरबीआई चाहता है कि ग्राहक ज्यादा से ज्यादा लेनदेन ऑनलाइन करें | एटीएम का इस्तेमाल लोग केवल पैसा जमा करने के लिए करें | साथ ही आरबीआई बड़े शहरों में एटीएम की संख्या कम करके 10 लाख से कम आबादी वाले छोटे शहरों में एटीएम का चलन बढ़ाना चाहता है|

ये भी पढ़े : IPL 2020 : आईपीएल प्लेऑफ में इन तीन टीमों की जगह पक्की, जानें चौथी टीम कौन सी हो सकती है जो बना सकती है प्लेऑफ में जगह, कुछ ऐसा है पूरा समीकरण
अगर कमेटी की सिफारिशें मान ली जाती हैं तो एटीएम से एक बार में 5 हजार से ज्यादा की निकासी पर बैंक ग्राहक से 24 रुपए एक्स्ट्रा चार्ज वसूल सकता है | मौजूदा व्यवस्था के तहत अभी पांच ट्रांजैक्शन फ्री हैं | नया नियम पहले के पांच फ्री ट्रांजैक्शन में शामिल नहीं होगा | यानी कि किसी भी ट्रांजैक्शन में 5 हजार से ज्यादा निकालने पर 24 रुपये चार्ज देना पड़ सकता है | मौजूदा नियम के तहत अभी महीने भर में पांच ट्रांजैक्शन से ज्यादा करने पर 20 रुपए प्रति ट्रांजैक्शन चार्ज लगता है | नया नियम इसमें शामिल नहीं होगा |
