नई दिल्ली / आमतौर पर इंसानों को ही रिक्शा चलाते देखा है। लेकिन अब एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें रोबोट को रिक्शा खींचते देखा जा सकता है। यह वीडियो लोगों में कौतूहल पैदा कर रहा है तो लोग इसे भविष्य में रिक्शा के दूसरे स्वरूप और एक वैकल्पिक वाहन के तौर पर भी देख रहे हैं।
यूं तो यह वीडियो इस साल फरवरी है, लेकिन एक आईएएस अफसर के फिर से शेयर करने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। यह वीडियो IAS सुप्रिया साहू ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि ‘भविष्य का रिक्शा, रोबोट चालित रिक्शा गाड़ी का यह अद्भुत प्रोटोटाइप देखें |’
इस रोबोट डॉग को ‘स्पॉट’ नाम दिया गया है, जो बेहद ‘फुर्तीला’ है। इसे अमेरिकी इंजीनियरिंग और रोबोटिक्स डिजाइन कंपनी बोस्टन डायनेमिक्स ने तैयार किया है। बताया गया है कि इसमें गतिशीलता के साथ इलाके के नेविगेशन की क्षमता भी है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अब तक इसे 60 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 4.5 हजार से अधिक लाइक्स और 750 से ज्यादा रि-ट्वीट्स मिल चुके हैं। एक यूजर ने जहां इसे ‘शानदार रिक्शा’ बताया, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि ‘मैं ऐसे शख्स का इंतजार कर रहा हूं, जो दफ्तर जाने के लिए मेरे लिए ऐसी ही गाड़ी बना दे।