चीन भी पाकिस्तान के रंग में, आतंकी साजिश में चीनी सैनिक, पीओके में आतंकवादियों को प्रशिक्षण दे रही हैं चीनी सेना, भारत मुस्तैद

0
11

नई दिल्ली / चीनी सैनिकों की ओर से पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों को प्रशिक्षण देने का काम किया जा रहा है। खुफिया एजेंसी से इस बात का खुलासा हुआ है | इस समय पाकिस्तान के लॉन्च पैड पर 250-300 आतंकवादी भारत में घुसपैठ करने के इरादे से बैठे हुए हैं। यह सभी पाकिस्तानी सेना के वर्दी वाले आतंकवादी हैं। सूत्रों की माने तो भारत की लद्दाख में मजबूत पकड़ होने के बाद से बौखलाई चीनी सेना ने अब पाकिस्तान के साथ मिलकर नई साजिश रच रही है। इसके तहत चीन ने अपनी लाल सेना को ड्रोन, रडार और भारी मात्रा में हथियार के साथ पाकिस्तान में भेजा है, जो भारत के खिलाफ पाकिस्तानी आतंकवादियों और सैनिकों की मदद कर रही है।

इसके बदले में पाकिस्तान ने अपनी नार्दन लाइट इन्फ्रैंट्री के जवान चीन को दिए हैं, जिन्हें एलएसी पर तैनात किया गया है। चीन और पाकिस्तान की साजिश का खुलासा खुफिया तंत्र की मदद से हुआ है। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक गठजोड़ को अंजाम तक पहुंचाने के लिए इस साजिश की निगरानी उच्च स्तर पर हो रही है।

नॉर्थ कश्मीर की किलो फोर्स के जनरल कमांडिंग ऑफिसर के मेजर जनरल एचएस साही का कहना है कि इस समय पाकिस्तान के लॉन्च पैड पर 250-300 आतंवादी भारत में घुसपैठ करने के इरादे से बैठे हैं। मौसम अभी उनके अनुकूल है, इसलिए वो घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें सर्दियां बढ़ने का इंतजार है।

ये भी पढ़े : भारतीय बच्चे ने जवानी में रचा इतिहास , 20 साल पहले कक्षा 9वीं में पढ़ने वाले इस बच्चे ने माता-पिता के साथ भारत छोड़ रखा न्यूजीलैंड  में कदम ,  अब वहां चुनाव जीत कर बना सांसद सदस्य , गृहनगर में ख़ुशी का माहौल , लोगों से मिलने जल्द आएंगे सांसद महोदय  

पाकिस्तानी सेना ने भारत में हमले तेज करने के लिए तालिबान के साथ मिलकर आतंकवादी संगठनों को कमान सौंपी है। जैश-ए-मोहम्मद के मुफ्ती मोहम्मद असगर खान कश्मीरी के नेतृत्व में तालिबान, लश्कर, जैश और हिजबुल की एक बैठक हुई है, जिसमें इस साजिश को अंतिम रूप दिया गया है। इस बैठक में यह भी तय हुआ कि अब कश्मीर में हमले कोई भी संगठन करे लेकिन सभी हमलों की जिम्मेदारी हिजबुल ही लेगा।