नई दिल्ली / एक महिला वकील का ट्विटर पर तर्क कहे या कुतर्क , लेकिन इसने लोगों के बीच अच्छी खासी बहस छेड़ दी है | उसके तंज से ऐसा बवाल मचा है कि कई इलाकों से दीपिका सिंह राजावत नाम की इस महिला वकील की गिरफ्तारी की मांग हो रही है | दरअसल उन्होंने ट्विटर पर एक ऐसा फोटो डाला कि उसे लेकर बवाल मच गया और उनकी गिरफ्तारी की मांग शुरू हो गई है | इस ट्वीट में, जो लोग इतना ज्यादा भन्नाए हुए हैं वे धार्मिक भावनाएं भड़काने और धर्म पर अशोभनीय टिप्पणी करने को लेकर उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं |

दरअसल दीपिका राजावत ने सोमवार रात ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है | इसमें यह दिखाने की कोशिश की गई है कि जो बाकी दिनों में महिला के साथ अत्याचार करते हैं, वही नवरात्र के दौरान महिला का पूजन शुरू कर देते हैं. इस ट्वीट के बाद ट्विटर पर ही काफी बवाल शुरू हो गया |
दीपिका राजावत के ट्वीट को धार्मिक भावनाओं से जोड़कर देखने वाले इसका विरोध कर रहे हैं और दीपिका की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. देखते ही देखते ट्विटर पर #Arrest_Deepika_Rajawat ट्रेंड होने लगा. ट्विटर पर गिरफ्तारी की मांग करने वालों में बीजेपी नेता भी शामिल हैं | इसके अलावा कई हिंदूवादी संगठनों ने भी उनके खिलाफ आवाज उठाई है | कई लोगों ने कहा कि दीपिका ने मुस्लिमों के त्योहार पर खीर की तस्वीर शेयर की, जबकि हिंदू त्योहार पर इस तरह की तस्वीर शेयर करके एक खास धर्म को निशाना बनाया है | लोगों ने दोनों ट्वीट को साथ में लगाकर दीपिका की फौरन गिरफ्तारी की मांग शुरू कर दी |

दरअसल दीपिका राजावत सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती है | उनकी प्रोफाइल के अनुसार, वह जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट में वकील हैं और वॉयस ऑफ राइट्स नाम की एनजीओ चलाती हैं | वो पहली बार उस समय सुर्खियोंज में आईं थी , जब उन्होंने कठुआ रेप केस में पीड़िता की तरफ से पैरवी की थी | इसके बाद वो कई सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों को लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से उठाती रहती हैं | मोदी सरकार सहित जम्मू-कश्मीर और दूसरे भाजपा शासित राज्यों की सरकारों को लेकर भी ट्विटर पर लिखती हैं |
बढ़ते विरोध के बावजूद वकील दीपिका सिंह राजावत ने सोमवार देर रात भावनाओं के ठेस पहुंचने को लेकर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा :
मेरी धार्मिक भावनाएं कांच नहीं हैं कि पलभर में टूट जाएंगी. मैं अपना धर्म और कर्म बेखूबी जानती हूं
