पीलीभीत / बीजेपी सांसद वरुण गांधी का एक ऑडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है | इस वायरल आडियों में वरुण गांधी एक शख्स को रात 10 बजे फोन कर मदद मांगने पर डांट लगा रहे हैं | फोन करने वाले शख्स का नाम सर्वेश है जो उनके संसदीय क्षेत्र का ही रहने वाला है और वह अवैध शराब बेचने का आरोपी है | वायरल ऑडियो में जो शख्स देर रात फोन कर रहा है उसपर वरुण गांधी उसे डांट लगाते सुनाई दे रहे हैं कि मैं तुम्हारे बाप का नौकर नहीं हूं | हालांकि, न्यूज़ टुडे इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहींं करता हैं |
फोन करने वाले शख्स सर्वेश के घर देर रात पुलिस ने छापा मारा था और छापे में उसके घर के अंदर से अवैध शराब मिली थी | इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सर्वेश को हिरासत में ले लिया और थाना सुनगढ़ी की आसमरोड चौकी पर ले गए | पुलिस चौकी से ही सर्वेश ने सांसद वरुण गांधी को मदद के लिए फोन किया | उस वक्त रात के करीब 10 बजे थे | इतनी रात फोन करने पर सांसद वरुण गांधी भड़क गए और उन्होंने सर्वेश को डांटते हुए कहा कि मैं तुम्हारे बाप का नौकर नहीं हूं | सुबह फोन करना | उधर आडियों वायरल होने के बाद सर्वेश ने साफ़ किया है कि उसने शराब के नशे में देर रात वरुण गांधी को फोन किया था | उसने यह भी कहा कि उसे याद नहीं की वरुण गांधी क्या कह रहे थे | इस बीच इस मामले को लेकर कांग्रेस ने वरुण गाँधी पर निशाना साधा है | कांग्रेस नेता राकेश सचान ने कहा है कि जन प्रतिनिधि ऐसा हो जो चौबीसों घंटे जनता की सेवा के लिए तत्पर रहे | हालांकि उन्होंने इस बारे में कुछ नहीं कहा कि अपराधी तत्व बचने के लिए शराब के नशे में जन प्रतिनिधि को देर रात फोन करे तो उन्हें कैसा पेश आना चाहिए |