पटना / बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में तमाम दलों के बीच घमासान छिड़ा है | मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीजेपी का दामन थामकर जहां सत्ता में वापसी का समीकरण फिट कर रहे है वही मुख्य विपक्षी दल आरजेडी समर्थित महागठबंधन भी सत्ता में काबिज होने के लिए जोर आजमाइश कर रहा है | इस बीच बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव चुनावी सभाओं में जहां 10 लाख लोगों को नौकरी देने का दावा कर रहे हैं, तो वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव ने उन्हें आड़े हाथों ले रहे है | भूपेंद्र यादव ने दरभंगा में आयोजित जनसभा में कहा कि तेजस्वी यादव ‘अभी बच्चे हो पहले खुद नौकरी करने योग्य पढ़ाई कर लो, फिर 10 लाख लोगों को नौकरी देना’. इतना ही नहीं भूपेंद्र यादव ने नितीश कुमार को इंगित करते हुए पूछा कि मेरा मुख्यमंत्री पेशे से इंजीनियर है और आप क्या हैं? सिर्फ 9वीं पास |
हाल ही में तेजस्वी यादव ने नामांकन दाखिल कर अपनी चुनावी सभाओं में आरजेडी की योजनाओं को लेकर बड़े दावे किये है | लेकिन शैक्षणिक योग्यता को लेकर लालू का ये लाल विपक्ष के निशाने पर है | ये और बात है कि लालू का ये सुपुत्र पूंजीपति है , लेकिन पढाई-लिखाई के मामले में चुनावी मैदान में फिसड्डी साबित हो रहा है |
तेजस्वी यादव ने अपने शपथपत्र में बताया बताया कि वे 9वीं पास हैं और उन्होंने 9वीं की परीक्षा दिल्ली के आरके पुरम में स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल से पास की है। तेजस्वी ने शपथपत्र में कहा है कि वे पेशे से सामाजिक कार्यकर्ता और क्रिकेटर हैं। तेजस्वी यादव ने राघोपुर विधानसभा सीट से जो अपना नामांकन दाखिल किया है उसके मुताबिक पिछले 5 वर्षों से उनकी सालाना आय मे लगातार कमी आई है। शपथपत्र के मुताबिक वित्त वर्ष 2015-16 के दौरान उनकी सालाना कमाई 39,80,490 रुपए थी जो 2016-17 में घटकर 34,70,220 रुपए, फिर 2017-18 में घटकर 10,93,040 रुपए और 2018-19 में घटकर सिर्फ 1,41,750 रुपए रह गई थी। हालांकि 2019-20 के दौरान कमाई में हल्की बढ़ोतरी हुई और सालाना कमाई 2,89,860 रुपए दर्ज की गई।
तेजस्वी यादव ने जो शपथपत्र दाखिल किया है उसमें उन्होंने अपनी चल और अचल संपत्ति की जानकारी भी दी है, शपथपत्र के मुताबिक उनकी चल संपत्ति 4.73 करोड़ रुपए है। उनके नाम पर कोई गाड़ी नहीं है और लगभग 100 ग्राम सोने की ज्वैलरी है, इसके अलावा उनके पास 21.77 लाख रुपए की ऐसी संपत्ति है जिसमें कंप्यूटर, जेनरेटर, ऑफिस उपकरण और इलेक्ट्रिकल सामान शामिल है।
बिहार के चुनावी मैदान में मुख्यमंत्री के दावेदार के रूप में तेजस्वी यादव और नितीश कुमार आमने-सामने है | बीजेपी तेजस्वी की योग्यता पर सवाल उठा रही है | दरभंगा मेडिकल कॉलेज कैम्पस आयोजित जनसभा में भूपेंद्र यादव ने तेजस्वी यादव पर जुबानी हमला किया है | राज्यसभा सांसद भूपेंद्र यादव ने तेजस्वी यादव को न सिर्फ बच्चा बताया, बल्कि 10 लाख नौकरियां देने वाली उनकी घोषणा पर भी पलटवार किया है |
उन्होंने कहा कि 10 लाख लोगों को रोजगार बाद में देना पहले खुद रोजगार पाने के लायक शैक्षणिक योग्यता तो हासिल कर लो | तेजस्वी पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि भारत सरकार कई यूनिवर्सिटी चला रही है | कहीं से भी अपनी पढ़ाई पहले पूरी करो, उसके बाद राजनीति में आना | उन्होंने कहा कि राजनीति में भी आने के लिए पढ़े-लिखे होने की बहुत जरूरत है | उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री पेशे से इंजीनियर हैं और आप क्या हो? भूपेंद्र यादव ने तेजस्वी यादव को नसीहत देते हुए कहा कि उनके पिता भी पढ़ाई करने के बाद राजनीति में आए, इसलिए पहले पढ़ाई पूरी कर लें फिर आगे की सोचें |
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मंत्री बनने के बाद अधिकारी कोई फाइल लेकर आएगा, तो पढ़ा-लिखा ही आदमी उसे समझकर साइन करेगा. जो पढ़ा-लिखा नहीं होगा, उसकी समझ में तो कुछ भी नहीं आएगा | भूपेंद्र यादव ने नीतीश सरकार और मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि बिहार प्रगति की राह पर है | इस प्रगति को निरंतर आगे बढ़ाने के लिए एक बार फिर से बिहार में एनडीए प्रत्याशियों के लिए वोट करें |
भूपेंद्र बोले- नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनायें. भूपेंद्र यादव के साथ जनसभा में बीजेपी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल सहित बिहार सरकार के मंत्री संजय झा और दरभंगा के सांसद गोपाल ठाकुर भी सभा में मौजूद रहे |