रिपोर्टर -उपेंद्र डनसेना
रायगढ़ / सहायक आयुक्त आबकारी मंजूश्री कसेर के निर्देशन पर रविवार को आबकारी वृत्त रायगढ़ शहर में कबीर चौक ओडि़सा रोड निवासी तापस कर्माकर पिता स्व. सपन कर्माकर उम्र 39 वर्ष द्वारा अवैध रूप से मदिरा विक्रय की शिकायत मिलने पर रायगढ़ शहर प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक आशीष उप्पल के नेतृत्व में छापामार कारवाई में 8 नग हार्वड्स 5000 बीयर 5.2 बल्क लीटर और 10 नग पार्टी स्पेशल पाव 1.80 बल्क लीटर कुल 7.00 बल्क लीटर मदिरा के संज्ञान आधिपत्य में आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क 34(2) 59(क) का अजमानतीय अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जिला न्यायालय में पेश कर रिमांड लेकर जेल दाखिला किया गया।
ये भी पढ़े : पति से विवाद के बाद पत्नी ने 6 माह की बच्ची को नदी में फेंका , खुद भी लगाई आग , हालत गंभीर , बच्ची की तलाश में जुटी गोताखोरों की टीम
वहीं शनिवार को आबकारी वृत्त रायगढ़ दक्षिण के ग्राम टपरदा में अवैध महुआ मदिरा निर्माण की शिकायत पर छापामार कारवाई कर सात चढ़ी महुआ मदिरा बनाने की भट्टी सहित 85 लीटर महुआ मदिरा और 150 बोरी महुआ लाहन 1500 किलो लावारिस मौके पर नष्ट किया गया। जिसकी अनुमानित बाजार कीमत 90000 रुपए आंकी जा रही है। उपरोक्त कारवाई में रायगढ़ शहर प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक आशीष उप्पल, सालिक राम सोनकुंवरे, प्रशिक्षु आबकारी उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र शुक्ला व विकास सेन्डे, आबकारी आरक्षक शिवकुमार वैष्णव, जितेश नायक, श्रीकांत, प्रभुवन, वाहन चालक अशोक, मिलन की भूमिका सराहनीय रही।