IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सब कुछ सही नहीं चल रहा है। जीत के साथ आईपीएल 2020 का आगाज करने वाली दोनों ही टीमों के लिए प्लेऑफ की राह कठिन हो गई है। दोनों ही टीमें नौ मैचों में छह अंक और कमजोर रन रेट के आधार पर अंक तालिका में सातवें और आठवें स्थान पर हैं। ऐसे में सोमवार को होने वाले मुकाबले में दोनों के लिए किसी भी कीमत पर जीत जरुरी है। आइए जानते हैं कि क्या हो सकती है दोनों की प्लेइंग XI
राजस्थान रॉयल्स:
राजस्थान की टीम ने पिछले मैच में शानदार खेल दिखाया था लेकिन अंत में उसकी गेंदबाजी उसे जीत नहीं दिला सकी। टीम में आज कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। रोबिन उथप्पा और बेन स्टोक्स फिर से पारी की शुरुआत कर सकते हैं। मध्यक्रम में स्टीव स्मिथ, संजू सैमसन, जोस बटलर, राहुल तेवतिया, रियान पराग जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्यागी, वरुण आरोन खेल सकते हैं।
बल्लेबाज: रोबिन उथप्पा, स्टीव स्मिथ, संजू सैमसन
विकेटकीपर: जोस बटलर
ऑलराउंडर: बेन स्टोक्स, राहुल तेवतिया, रियान पराग
गेंदबाज: जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्यागी, वरुण आरोन
चेन्नई सुपर किंग्स:
चेन्नई के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो चोटिल हो गए हैं, ऐसे में टीम कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। फाफ डुप्लेसिस और सैम करन पारी की शुरुआत कर सकते हैं। शेन वाटसन, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी, रविंद्र जडेजा, केदार जाधव मध्यक्रम में बने रह सकते हैं। गेंदबाजी में जोस हेजलवुड को मौका मिल सकता है। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और कर्ण शर्मा भी बने रह सकते हैं।
बल्लेबाज: फाफ डुप्लेसिस, शेन वाटसन, अंबाती रायुडू
विकेटकीपर: एमएस धोनी
ऑलराउंडर: रविंद्र जडेजा, केदार जाधव, सैम करन
गेंदबाज: जोस हेजलवुड, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और कर्ण शर्मा