शुभम आत्महत्या मामले में FIR और न्यायिक जांच की मांग को लेकर आज प्रदेश के सभी जिलों में प्रदर्शन करेगा लिपिक संघ

0
6

गरियाबंद / छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के लिपिक शुभम पात्र के आत्महत्या मामले में  तहसीलदार पर एफआइआर व न्यायिक जांच की मांग को लेकर 19 अक्टूबर यानि आज प्रदेश के सभी जिलों में लिपिक संघ प्रदर्शन करेगा और राज्यपाल, मुख्यमंत्री व गृहमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेगा | दोषी तहसीलदार के विरुद्ध अब तक अपराध पंजीबद्ध नहीं हुआ है संघ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित तिवारी ने बताया कि दिनभर गरियाबंद के साथियों से चर्चा हुई प्रशासन जांच टीम बनाकर मामले में लीपा पोती में लगा हुआ है और दोषी को बचाने अधिकारी एक जुट है मृतक साथी की मां की शिकायत एवं सोसाइट नोट ही  FIR के लिए पर्याप्त है | बावजूद इसके अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई | 

शुभम पात्र

इससे प्रतीत होता है प्रशासन और पुलिस दोषी तहसीलदार को संरक्षण प्रदान कर रहे हैं। लिपिक साथी के आत्महत्या से प्रदेश भर के लिपिकों में आक्रोश है। इसे देखते हुए संघ ने तय किया है कि 19 अक्टूबर को प्रदेश के सभी जिलों में शुभम की आत्महत्या के दोषी तहसीलदार पर अपराधिक मामला दर्ज करने व न्यायिक जांच की मांग को लेकर सभी जिला मुख्यालयों में कलेक्टर कार्यालय के सामने प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल, मुख्यमंत्री तथा गृह मंत्री के ज्ञापन सोपने का निर्णय लिया गया है |  उन्होंने बताया कि प्रदर्शन में सोशल डिस्टेंस एवं कोरोना की गाइड लाइन का पालन करते हुए ज्ञापन दिया जायेगा  | साथ ही इलेक्ट्रानिक मीडिया एवं प्रिंट मीडिया के माध्यम से कार्यवाही में विलम्ब का आक्रोश व्यक्त किया जाएगा 19 अक्टूबर सोमवार को भोजन अवकाश में एकत्र होकर जमकर प्रदर्शन करेगे और अपने मृतक साथी को न्याय दिलाने की इस मुहिम में प्रदेश के सभी जिलों के लिपिक शामिल होंगे |