Sunday, September 22, 2024
HomeCrimeमटन काटने वाली चाकू लेकर आधे घंटे तक सड़क पर मचाता रहा...

मटन काटने वाली चाकू लेकर आधे घंटे तक सड़क पर मचाता रहा उत्पात, हमले में 1 की मौत, 5 घायल, आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

बेंगलुरु / कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक शख्स ने मटन काटने वाली चाकू से छह लोगों पर हमला कर दिया। इस हमले में एक की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक शख्स 30 साल का मजदूर था। हमले की इस घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि गणेश कॉटनपेट इलाके में कसाई की दुकान पर मांस खरीदने गया और वहां से एक चाकू चुराकर फरार हो गया। वह चाकू लेकर चलावाडी पलया इलाके में पहुंचा और वहां से अंजप्पा गार्डेन के लगभग दो किलोमीटर इलाके में 30 मिनट तक उत्पात मचाता रहा।

डीसीपी वेस्ट संजीव एम पाटिल ने बताया कि गणेश ने इस दौरान छह लोगों पर चाकू से हमला किया। हमले में घायल 30 वर्षीय आर मारी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। वेलायूधाम अस्पताल में जिंदगी-मौत के बीच झूल रहा है। उसके अलावा अन्य लोग राजेश, प्रकाश, सुरेश और आनंद भी घायल हैं। हमले के पीड़ित सभी लोग सब्जी मार्केट में दैनिक मजदूरी करते थे।

ये भी पढ़े : अब शशि थरूर ने डुबाई कांग्रेस की नैया, मणिशंकर अय्यर की राह में थरूर, पाकिस्तानी कार्यक्रम में ऐसा बयान दिया कि भारत में मचा घमासान, बीजेपी बोली- अब राहुल गांधी को कहेंगे ‘राहुल लाहौरी’ , बिहार और मध्यप्रदेश में चुनाव पर पड़ेगा सीधा असर

पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान गणेश ने बताया कि उसका अपनी मां और दूसरे लोगों से आए-दिन झगड़ा होता रहता था। गणेश की पत्नी ने पांच साल पहले उसे छोड़ दिया था। उसका NIMHS से इलाज भी चल रहा है। पुलिस ने बताया कि गणेश की मेडिकल रिपोर्ट मांगी गई है, ताकि उसकी दिमागी हालत की स्थिति पता चल सके। फ़िलहाल आरोपी पुलिस के कब्जे में है | 

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img