बड़ी कार्रवाई : स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 12 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, दिल्ली, असम, पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों से आती थी लड़कियां, तफ्तीश में जुटी पुलिस

0
9

अलवर / अलवर जिले के भिवाड़ी में अवैध रूप से स्पा की आड़ में देह व्यापार का कारोबार का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है | पुलिस ने 9 महिलाओं और युवकों सहित 12 लोगों को गिरफ्तार किया है जिन्हें पुलिस फूलबाग थाने लेकर आई जहां उनसे पूछताछ की गई | देह व्यापार के लिए लड़कियों को दिल्ली, असम, पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों से बुलाया गया है | पुलिस इस पूरे नेटवर्क की जांच में जुटी हुई है |

भिवाड़ी में लंबे समय से अनैतिक कामों की सूचना मिलने पर स्पा सेंटर पर कार्रवाई की गई जिसमें अनैतिक कार्य में लिप्त 9 युवतियों के साथ 3 लड़कों को पीटा एक्ट में गिरफ्तार किया गया | एसपी भिवाड़ी के निर्देश पर सीओ हरि राम कुमावत ने बोगस ग्राहक को भेजकर पहले अनैतिक कार्य की पुष्टि करवाई |

जब बोगस ग्राहक के द्वारा अनैतिक कार्य की पुष्टि हुई तो सीओ भिवाड़ी, भिवाड़ी थाना एसएचओ व यूआईटी फेज थर्ड थाने की टीम ने दबिश दी जहां से दो स्पा सेंटर से 9 युवतियों को गिरफ्तार किया गया |पुलिस की मानें तो पिछले काफी समय से उन्हें स्पा सेंटर में मसाज की आड़ में अनैतिक कार्य की सूचना मिल रही थी |

ये भी पढ़े :हरियाणवी डांसर सपना चौधरी छोड़ सकती है स्टेज, शादी और माँ बनने के बाद नई भूमिका की तलाश में, लोगों से बयां किया दर्द, ‘मैंने बहुत सहा है, तुम अपनी बेटी को डांसर न बनाना’, कब आएँगी स्टेज में ? दर्शकों को इंतज़ार, देखे सपना का मार्मिक वीडियो

एक स्पा सुखम टावर में तो दूसरा क्रिष स्क्वायर में चल रहा था | पहले भी सुखम टावर में पीटा एक्ट की कार्रवाई हो चुकी है | सीओ भिवाड़ी हरिराम कुमावत ने बताया कि फूलबाग थाना क्षेत्र में दो स्पा सेंटर पर कार्रवाई करते हुए पीटा एक्ट में 9 युवतियों सहित 3 युवकों को गिरफ्तार किया है | पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है |