कातिल पति ने उठाया खौफनाक कदम, बड़ी बेदर्दी से की पत्नी और एक वर्षीय मासूम की हत्या, लाश के 22 टुकड़े कर बोरी में भरा, लेकिन ठिकाने लगाते वक़्त आ गया राहगीरों की निगाहों में, ऐसे हुआ गिरफ्तार

0
16

रीवा / एक पति ने बड़ी चालाकी से अपनी पत्नी और मासूम बेटी को मौत के घाट उतारा | उसने उनकी हत्या की भनक ना तो पड़ोसियों को लगने दी और ना ही घर के अन्य परिजनों को | इसके बाद उसने दोनों की लाश के कई टुकड़े कर दिए | इस दरिंदे ने उन टुकड़ों को एक बोरी में भरा और ठिकाने लगाने के लिए निकल पड़ा | उसे बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि इस वीरान इलाके में उसका सामना किसी राहगीर से हो जायेगा | घटना मध्यप्रदेश के रीवा की है | यहाँ एक बेहद ही क्रूर और भयानक घटना को एक शख्स ने अंजाम दिया था |

रीवा में इस व्यक्ति ने अपनी पत्नी और एक वर्षीय मासूम बेटी की हत्या कर लाश के 22 टुकड़ों कर दिए | उसने शवों के छोटे-छोटे टुकड़े कर बोरी में भर दिए थे। आधी रात यह शख्स अंधेरे में अपनी गाड़ी में इस बोरी को रखकर सुनसान इलाके की ओर निकल पड़ा | इस दौरान कुछ ग्रामीण राह से गुजर रहे थे | गांववालों को शक हुआ, जब उन्होंने बोरी को छुआ और फिर खुलवाया उनके होश उड़ गए। शवों के टुकड़े देखते ही ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेते हुए आरोपी को फ़ौरन गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़े :इस डॉक्टर के लिए प्यार बना जी का जंजाल, प्रेमिका को रास्ते से हटाने के लिए उठाया खौफनाक कदम, प्रेमिका को लगाया मौत का इंजेक्शन, गिरफ्तार

जिले के पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने न्यूज़ टुडे को बताया कि आरोपी चिंदालाल साकेत की अपनी पत्नी से बहस हो गई थी। उसके मुताबिक पत्नी की बेवफाई से गुस्से में आ कर उसने धारदार हथियार से उस पर हमला बोला था। राकेश सिंह ने बताया कि आरोपी साकेत ने अपनी पत्नी का चाकू से गला काट दिया। फिर मौके पर रो रही एक वर्षीय मासूम बेटी का भी गला घोंट दिया। मां और बेटी की हत्या के बाद आरोपी ने दोनों शवों को 22 टुकड़ों में काट दिया। उन्होंने बताया कि आरोपी चिंदालाल साकेत ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है।