15 सालों से महिला से रेप कर रहा था शख्स, बदले की आग में धधकती पीड़िता ने आरोपी के शरीर में चाकू से किये 25 से ज्यादा वार, मौके पर मौत, पुलिस से बोली- मैंने बलात्कारी को मार डाला

0
19

गुना / मध्य प्रदेश के गुना से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसको सुनकर हर कोई हैरान है। गुना की रहने वाली 31 साल की महिला ने कथित तौर पर अपने साथ रेप करने वाले आरोपी को चाकुओं से गोदकर मार डाला है। महिला ने पुलिस को कॉल कर जुर्म कबूलते हुए कहा कि मारे गए शख्स से परेशान आ चुकी थी। उन्होंने बताया कि महिला ने रेप के आरोपी को 25 बार चाकुओं से मारा है, जिसके बाद घटना स्थल पर ही युवक की मौत हो गई थी। महिला ने शख्स से तंग आकर उसकी हत्या की थी। महिला का आरोप है कि वह साल 2005 से उसका रेप कर रहा था।

मामला भोपाल से 214 किलोमीटर दूर गुना के अशोक नगर गांव के निवासी ब्रजभूषण शर्मा की हत्या के बाद सोमवार और मंगलवार आधी रात को महिला तुरंत पुलिस को इस बारे में खबर दी। गुना कैंट के इंस्पेक्टर रामप्रकाश वर्मा ने इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि ‘महिला ने हमें बताया कि शर्मा अशोक नगर के एक गाँव में उसके पड़ोस में रहता था। शर्मा ने पहली बार 2005 में उसका बलात्कार किया था जब वह 16 साल की थी। इसके बाद शर्मा ने उसका वीडियो बना लिया और लगातार ब्लैकमेल कर 15 सालों तक उसका रेप करता रहा है।’

जानकारी के मुताबिक इंस्पेक्टर ने बताया कि ‘महिला ने उन्हें बताया कि उसका गुना में रहने वाले एक शख्स से विवाह हो गया था लेकिन उसके बाद भी आरोपी उसे ब्लैकमेल करते रहा और उसके घर आकर रेप करने लगा। महिला के मुताबिक 12-13 अक्टूबर की रात वह घर में अकेली थी। महिला का पति दूसरे जिले में तैनात है। इसी बात का फायदा उठाकर नशे में बृजभूषण शर्मा महिला के घर पर आ गया। महिला के दो बच्चे दूसरे कमरे में सो रहे थे। नशे में धुत्त उसने महिला के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। महिला ने उसको समझाने की कोशिश की लेकिन बृजभूषण शर्मा ने अपनी हरकतें नहीं रोकी।

ये भी पढ़े : दिलचस्प खबर : प्यार में धोखा खाने के बाद प्रेमी ने प्रेमिका से मांगा 50 हजार का ‘डेटिंग रीइम्बर्समेंट’, क़ानूनी कार्रवाई को लेकर हाई कोर्ट तक पहुंचा मामला, ब्रेकअप के बाद प्रेमी – प्रेमिका के खर्चों को लेकर हिसाब – किताब का दौर भी शुरू

महिला इस बात से परेशान होककर बृजभूषण शर्मा की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। महिला ने बृजमोहन को तब तक चाकु से मारा जब तक उसकी मौत ना हो गई। बृजभूषण शर्मा नशे की हालत में था, इसिलए विरोध नहीं कर पाया | पुलिस ने बताया कि बार-बार छुरा घोंपने से शर्मा के शरीर पर लगी गहरी चोटों के निशानों से ही महिला के गुस्से का अंदाजा लगाया जा सकता है। पुलिस के अनुसार महिला को आईपीसी की धारा 302 के तहत गिरफ्तार किया गया है |