सलमान खान के शो बिग बॉस 14′ और अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति का पहले हफ़्ते में बुरा हाल, नहीं बना सका टॉप 5 में जगह, ये शो रहा पहले नंबर पर , पढ़ें पूरी लिस्ट

0
8

एंटरटेनमेंट वेब डेस्क / छोटे पर्दे के सबसे विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस 14 का 3 अक्टूबर को धमाकेदार आग़ाज़ हुआ। मगर, टॉप 5 शोज़ में बिग बॉस और अमिताभ बच्चन का शो केबीसी   अपनी जगह बनाने से चूक गया। पहले हफ़्ते में शो दर्शकों को इम्प्रेस करने में नाकाम रहा। वहीं, ज़ीटीवी का शो कुंडली भाग्य इस बार भी टॉप पर है, जबकि बेहद लोकप्रिय कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा नीचे खिसक गया है। हालांकि टॉप 5 में बना हुआ है  इसका नतीजा है कि इन शो की शुरुआत होने के बाद भी TRP रेटिंग्स के टॉप 5 में इन शो को जगह नहीं मिल पाई है | इस हफ्ते जारी हुई TRP की रेटिंग्स में भी सलमान खान के शो बिग बॉस 14 और अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति दर्शक जुटाने में असमर्थ दिखें हैं |  

बार्क द्वारा जारी की गई ताजा लिस्ट के मुताबिक यह TRP रेटिंग्स 3 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक की है | जारी की गई रेटिंग्स के अनुसार पिछली बार की तरह इस बार भी ‘कुंडली भाग्य’ को पहला स्थान मिला है| रेटिंग्स के अनुसार इस धारावाहिक को 7801 इंप्रेसन्स मिले हैं | दर्शकों का प्यार सास-बहू के ड्रामा सिरियल्स को मिलता दिख रहा है | सीरियल में धीरज धूपर और श्रद्धा आर्या की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है |  दूसरे पर टीवी सीरियल अनुपमा है | अनुपमा को भी दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है | इस सीरियल को कुल 7292 इंप्रेसन्स मिले हैं | जी टीवी का धारावाहिक ‘कुमकुम भाग्य’ इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है |  इस धारावाहिक को रेटिंग्स में 6257 इप्रेसन्स मिले हैं |  

ये भी पढ़े : बांद्रा कोर्ट ने अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ FIR दर्ज करने के दिए आदेश, धर्म के आधार पर नफरत फैलाने का लगा आरोप

वहीं रियलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ में मलाइका अरोड़ा की वापसी के साथ ही इसकी TRP में सुधार देखा जा रहा है | जिसके कारण इस बार इस लिस्ट में इस शो ने चौथे स्थान पर जगह बनाते हुए 5766 इंप्रेसन्स हासिल किए हैं | इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने अपनी जगह बनाई है | इस शो को 5667 इंप्रेसन्स मिले हैं | हालांकि पहले की तुलना में तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को इस बार दो पायदान का नुकसान हुआ है |