NEET Result 2020: जारी हुआ नीट 2020 का परीक्षा परिणाम, टॉपर बने ओडिशा के शोएब आफताब, यहां क्लिक करें और देखें रिजल्ट

0
14

नई दिल्ली / एनटीए ने नीट 2020 का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है | जो अभ्यर्थी 13 सितंबर को नीट की परीक्षा में शामिल हुए थे, वो  ntaneet.nic.in    पर जाकर परिणाम देख सकते हैं  | शुरुआती समय में थोड़ी तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है |  अभ्यर्थी यहां अंक के साथ-साथ नीट यूजी रिजल्ट पीडीएफ में क्वालिफाइंग कटऑफ की जानकारी भी हासिल कर सकते हैं | अभ्यर्थी नीट 2020 में अपने राज्य में हासिल रैंक के साथ-साथ ऑल इंडिया रैंक की जानकारी हासिल कर सकते हैं  |  

टॉपर का ताज उड़ीसा के  शोएब आफताब के सिर चढ़ा है।  NEET परिणाम की मेरिट लिस्ट  में, शोएब आफताब ने 720 में पूरे 720 अंक हासिल कर रिकॉर्ड कायम कर दिया।शोएब ने केवल 100 प्रतिशत का रिकॉर्ड नहीं बनाया है। वह NEET परीक्षा में टॉप करने वाले ओडिशा के पहले छात्र भी हैं। 

NEET 2020 की परीक्षा 13 सितंबर, 2020 को आयोजित की गई थी. कोविड -19 महामारी और लॉकडाउन के विस्तार के कारण कई बार देरी हुई |  आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष लगभग 14 लाख छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए | 

नीट परीक्षा के जरिये देश भर के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस में दाख‍िला मिलता है | इसमें ऑल इंडिया रैंकिंग के हिसाब से देश के टॉप मेडिकल संस्थानों में दाख‍िला मिलता है. इस बार कोरोना के चलते कंटेनमेंट जोन के परीक्षा केंद्र भी निरस्त कर द‍िए गए थे | स्वास्थ्य मंत्रालय की सभी गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए देश भर में ये परीक्षा आयोजित की गई थी | इस परीक्षा के लिए देश भर के 15 लाख से ज्यादा छात्रों ने आवेदन किया था |