नई दिल्ली / देश दुनिया में इस समय कोरोना का खौफ लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है | शहरी आबादी हो या ग्रामीण, दुनिया के तमाम देशों में कोरोना वायरस ने एक जैसी स्थिति पैदा कर दी है | इंसान इस महामारी से लड़ रहा है | तमाम देश जल्द से जल्द इसे खत्म करने की जी तोड़ मेहनत कर रहे है | हाल ही में एक बच्चे ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है | इस नवजात बच्चे ने वो कर दिखाया जिसकी उम्मीद डिलीवरी करवाने वाले डॉक्टरों को भी ना थी | इस बच्चे की जन्म के समय की गई हरकत सोशल मीडिया में छाई हुई है | कई लोग इसे कोरोना के ख़त्म होने के संकेत के रूप में देख रहे है | इंटरनेट यूजर्स ने तो इस बच्चे की फोटो देखकर ट्वीट किया है कि अब कोरोना की समाप्ति का वक़्त करीब है |
दरअसल एक बच्चे के जन्म के बाद डॉक्टरों ने जैसे ही उसे अपनी गोद में लिया उसने बंद आंखों से ही डॉक्टर के चेहरे पर लगे मास्क को खींच दिया | नवजात बच्चे की इस हरकत से डॉक्टर भी हैरत में पड़ गए | वे भी इसे कोरोना के खात्मे के लिए शुभ संकेत मानने लगे | मां के गर्भ से बाहर आते ही नवजात बच्चे की इस हरकत की उम्मीद किसी को ना थी | डॉक्टर भी उसकी इस हरकत से इतने खुश हुए की घंटों उनके चेहरे पर मुस्कान छाई रही | घटना यूएई के एक अस्पताल की है | इस बच्चे की एक तस्वीर यूएई के डॉक्टर समेर चाएब ने अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है |
ये भी पढ़े : देश में पहली बार होगी श्रमिकों की गणना, केंद्र का फैसला, लॉकडाउन के दौरान मजदूरों श्रमिकों के कोहराम और कोरोना काल ने उनकी समस्यायों से केंद्र सरकार ने लिया सबक, जनवरी 2021 में श्रम गणना की होगी शुरुआत, डॉक्टर, वकील, इंजीनियर, माली, कुक और ड्राइवर की भी होगी गिनती
बताया जाता है कि देखते ही देखते यह तस्वीर तेजी से वायरल हो गई | डॉक्टर ने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि बच्चे की इस हरकत ने बता दिया है कि हम जल्द ही चेहरे पर लगे इसे मास्क को हटाने जा रहे हैं | इसके बाद इंटरनेट यूजर्स भी इस फोटो को शुभ संकेत मानने लगे है | इसे फोटो ऑफ 2020 का तमगा दे दिया गया है | देश-विदेश के लोगों ने इस फोटो पर सुखद आश्चर्य व्यक्त किया |