मध्यप्रदेश में महाकाल की नगरी उज्जैन में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से 14 की मौत, थाना प्रभारी समेत चार निलंबित, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिया SIT जांच का निर्देश

0
5

उज्जैन / मध्यप्रदेश में महाकाल की नगरी उज्जैन में कथित रूप से जहरीले शराब से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है | गुरुवार की शाम तक मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 14 तक पहुंच गया है | लेकिन प्रशासन ने देर रात तक 12 लोगों की मौत की ही पुष्टि की थी। लापरवाही बरतने पर खाराकुआं थाना प्रभारी एमएल मीणा, एसआइ निरंजन शर्मा, कांस्टेबल शेख अनवर और नवाज शरीफ को निलंबित कर दिया गया है। हालाँकि उज्जैन पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी यूनुस को गिरफ्तार कर लिया है | आरोपी यूनुस को उस समय पकड़ा गया, जब वह बस में बैठकर उत्तर प्रदेश भागने की तैयारी में था |

उधर, भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की और विशेष जांच दल से जांच करवाने के निर्देश दिए है।उन्होंने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा | अतिरिक्त मुख्य सचिव को जांच का जिम्मा सौंपा गया है। जानकारी के बुधवार को शहर के अलग-अलग इलाकों में छह मजदूरों सहित सात लोगों की मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस की जांच से पता चला कि मौतें जहरीली शराब पीने से हुई हैं।

इस मामले में लापरवाही बरतने के लिए इलाके के थाना प्रभारी को निलंबित किया जा चुका है | फिलहाल, इस मामले में दो अन्य आरोपी गब्बर और सिकंदर फरार बताये जा रहे हैं | फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 10-10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया है | इसके अलावा पुलिस आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई करने की भी बात कही है | मजदूरों की मौत के बाद उज्जैन का जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया है | जिला प्रशासन ने शहर के कई इलाकों में मेडिकल की कई दुकानों पर भी छापेमारी कर तलाशी ली | प्रशासन ने ऐसे मेडिकल स्टोर के रिकॉर्ड भी खंगाले, जहां स्प्रिट बेची जाती है |

ये भी पढ़े : हाथी पर योगासन कर फंसे गए योग गुरु बाबा रामदेव, आगरा के वकीलों ने भेजा कानूनी नोटिस, जवाब न देने पर हो सकती है कार्रवाई