कटक / माता-पिता के साथ कहासुनी होने पर घर से भागी 17 वर्षीय एक नाबालिग लड़की से ओडिशा के कटक में स्थित एक पोल्ट्री फार्म में 22 दिनों तक कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया | मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है | आरोपियों के नाम संतोष बेहरा और राकेश राउत हैं | पुलिस आयुक्त सुधांशु सारंगी ने कहा कि अपराध की रिपोर्ट होने के 24 घंटों के भीतर दोनों को पकड़ लिया गया | उन्होंने कहा, “मामले की जांच जल्द पूरी हो जाएगी और दोनों आरोपियों को जल्द ही मुकदमे के लिए ले जाया जाएगा |
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पड़ोसी जगतसिंहपुर जिले की रहने वाली लड़की पिछले महीने अपने माता-पिता से कहासुनी होने बाद घर से भाग गई थी | वह अपनी बड़ी बहन के घर कटक के प्रोफेसरपाड़ा पहुंची | कुछ दिनों तक वह वहीं रही | जब उसके वहां रहने के कारण उसकी बहन और बहनोई के बीच झगड़े हुए तो बहन ने नाबालिग लड़की को अपने घर लौट जाने को कहा |
ये भी पढ़े : फेसबुक में सुसाइड नोट का चलन, इस शख्स ने भी आखरी समय आपबीती सुनाते हुए पोस्ट किया सुसाइड नोट, पत्नी के बारे में लिखीं हैरान करने वाली बातें….
पीड़ित लड़की ने जिला बाल कल्याण समिति को बताया कि जब वह घर लौटने के लिये कटक में ओएमपी स्कवायर पर बस में सवार होने के लिये खड़ी थी, तभी आरोपी संतोष बेहरा ने उसे लिफ्ट देने की पेशकश की | पीड़िता ने बताया कि संतोष ने उसे घर पहुंचाने के बजाय चौलीगंज पुलिस थाना क्षेत्र के गतीरौतपटना गांव स्थित अपने दोस्त राकेश के पोल्ट्री फार्म में ले गया जहां जहां उसे 22 दिनों तक बंधक बना कर दोनों ने उसके साथ बार-बार दुष्कर्म किया | इस दौरान आरोपी ने मोबाइल पर घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया और उसे धमकी दी कि वह किसी के सामने इस मामले का खुलासा न करें | स्थानीय लोगों को जब परिसर में संदिग्ध गतिविधि होने का अंदेशा हुआ तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी | जिसके बाद वहां छापा मारा गया | पुलिस ने दो आरोपियों की गिरफ्तारी की है | मामले में नाबालिग लड़की का बयान पॉक्सो कोर्ट में दर्ज किया गया है |
