शाहजहांपुर / आमतौर पर यूजर्स सोशल मीडिया का इस्तेमाल अपनी फोटोज, व्यूज और अपडेट शेयर करने के लिए करते हैं | लेकिन कुछ वर्षों से फेसबुक पर लाइव मौत और सुसाइड नोट शेयर करने का चलन शुरू हुआ है | यह काफी भयावह है | सामाजिक कार्यकर्ताओं का मानना है कि फेसबुक को इस पर लगाम लगाने के लिए कोई ना कोई कदम उठाना होगा | ताजा मामला एक 30 वर्षीय युवक का है | उसने फेसबुक पर आखिरी समय जो लिखा, उससे हड़कंप मच गया | दरअसल यह अपडेट एक सुसाइड नोट था | ये शख्स उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर का रहने वाला एक सामाजिक कार्यकर्ता था | जहर खाने से पहले उसने फेसबुक पर एक सुसाइड नोट साझा कर अपनी दास्तान लोगों को बताई |

पोस्ट में चंदन सिंह वर्मा ने लिखा कि उसकी पत्नी कल्पना वर्मा उसे परेशान करती है और तलाक देने के लिए 20 लाख रुपये की मांग कर रही है | चन्दन और कल्पना की साल 2014 में शादी हुई थी | जब चंदन के दोस्तों और रिश्तेदारों ने वह पोस्ट देखी, तो उन्होंने तुरंत उसे फोन करना शुरू कर दिया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी | उसने कॉल का कोई जवाब नहीं दिया | परेशान दोस्त उसके घर पहुंचे, लेकिन वहां ताला लगा पाया | उन्होंने फ़ौरन घटना की जानकारी पुलिस को दी |
पुलिस ने फ़ौरन मोबाइल लोकेशन के जरिये चन्दन को उसी घर से ढूंढ निकाला | वो अपने बिस्तर पर बेहोशी की हालत में पड़ा मिला | उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया | उसे प्राथमिक इलाज के बाद बरेली के एक बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई |
ये भी पढ़े : चेन्नई की सड़क पर भूत की ड्राइविंग ? सालों पुरानी रहस्मय कार का वीडियो आया सामने, बिना ड्राइवर सड़क पर सरपट दौड़ती कार को देखकर हैरान हुए राहगीर, गाहे – बगाहे सड़क पर दिखाई देने वाली इस कार में भूत होने की खबर, राहगीर बोलने लगे- ऐसा कैसे है मुमकिन ?
कोतवाली पुलिस प्रभारी इंस्पेक्टर प्रवेश सिंह ने न्यूज़ टुडे से कहा कि शव को ओटोप्सी के लिए भेज दिया है और उसकी पत्नी के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है | उनके मुताबिक दोस्तों के बयान और सुसाइड नोट पुख्ता सबूत है | इसे जांच में शामिल किया गया है |
