IPL 2020: आईपीएल के 13वें सीजन में लगातार पांच हार झेलने के बाद पंजाब के लिए प्लेऑफ की राह कठिन हो गई है। लीग का दूसरा पड़ाव शुरू हो चुका है और सभी टीमों को अपने कोटे के अगले सात मुकाबले खेलने हैं। पंजाब की टीम अब जहां हर मैच को जीतना चाहेगी वहीं विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपने जीत के सफर को जारी रखते हुए टॉप चार में बने रहना चाहेगी। ऐसे में आज दोनों टीमों के बीच होने वाला मुकाबला महत्वपूर्ण होगा। आइए जानते हैं कि क्या हो सकती है दोनों की प्लेइंग XI
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर:
बैंगलोर की टीम इस वक्त शानदार फॉर्म में चल रही है। वो अपने पिछले दोनों मुकाबले जीत चुकी है, ऐसे में टीम में शायद ही कोई बदलाव देखने को मिले। आरोन फिंच और देवदत्त पडीक्कल फिर से पारी की शुरुआत करते दिख सकते हैं। मध्यक्रम में विराट कोहली, एबी डीविलियर्स, वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे और क्रिस मॉरिस को जिम्मेदारी मिल सकती है। गेंदबाजी में नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, इसुरु उदाना, मोहम्मद सिराज खेलते नजर आ सकते हैं।
बल्लेबाज: आरोन फिंच, देवदत्त पडीक्कल, विराट कोहली
विकेटकीपर: एबी डीविलियर्स
ऑलराउंडर: वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे और क्रिस मॉरिस
गेंदबाज: नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, इसुरु उदाना, मोहम्मद सिराज
किंग्स इलेवन पंजाब :
लगातार पांच हार से हताश पंजाब की टीम में आज कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। टीम की तरफ से क्रिस गेल और केएल राहुल पारी की शुरुआत कर सकते हैं। मध्यक्रम में मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, मनदीप सिंह, दीपक हूडा दिख सकते हैं। गेंदबाजी में क्रिस जोर्डन, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, मुजीब उर रहमान और अर्शदीप सिंह दिख सकते हैं।
बल्लेबाज: क्रिस गेल, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, मनदीप सिंह
विकेटकीपर: निकोलस पूरन
ऑलराउंडर: दीपक हूडा
गेंदबाज: क्रिस जोर्डन, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, मुजीब उर रहमान और अर्शदीप सिंह