ठाणे / महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई पहले की तरह गुलजार हो गई है | जिस्मफरोशी के अड्डे और मयखाने यथावत चल रहे है | समुद्र किनारे पीने पिलाने की व्यस्वस्था सुचारु रूप से जारी है | ड्रग्स और दूसरे अवैधानिक कारोबारों ने भी जोर पकड़ लिया है | इस बीच मानसिक शांति के लिए भगवान के भक्त पूजा पाठ और अन्य धार्मिक क्रियाओं के लिए मंदिरों का रुख करना चाहते है | लेकिन मंदिरों के पट बंद है | कब खुलेंगे इसका कोई पता नहीं है | राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक बुलाई लेकिन मंदिर खोलने को लेकर कोई फैसला नहीं किया | दिलचस्प बात यह है कि जिस वक्त उद्धव सरकार अपनी योजनाओं पर विचार विमर्श कर रही थी उस वक्त एक इलाके में विदेशी युवतियों की जिस्म फरोशी को लेकर स्थानीय लोगों के बीच जंग छिड़ी थी | इसकी सूचना पुलिस को दी गई | पुलिस ने फौरन उस स्पा सेंटर का छापा मारा जहां जिस्मफरोशी का कारोबार पूरे उफान पर था |
उपनगरीय इलाके ठाणे जिले के मीरा रोड इलाके में पुलिस ने एक स्पा में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया | यहां मालिस के बहाने विदेशी महिलाओं से देह व्यापार चलाया जा रहा था | पुलिस ने बेवर्ली पार्क में तनिष स्पा में छापा मारा और उसमें तीन थाई नागरिकों सहित पांच युवतियों को पाया | इस संबंध में पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी है |
एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए, मीरा-भायंदर वसई-विरार पुलिस ने मंगलवार शाम बेवर्ली पार्क में तनिष स्पा में छापा मारा और उसमें तीन थाई नागरिकों सहित पांच महिलाओं को पाया | पुलिस ने बताया कि महिलाओं को बचाया गया, जबकि स्पा में देह व्यापार रैकेट चलाने के आरोप में दो महिलाओं सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया | मीरा रोड पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक संदीप कदम ने कहा कि आईपीसी और अनैतिक व्यापार रोकथाम अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है |