आईपीएल के 29वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत दर्ज की | चेन्नई ने हैदराबाद को 20 रनों से हराया | चेन्नई सुपर किंग्स ने 168 रनों का लक्ष्य दिया था | जवाब में हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 147 रन ही बना सकी | चेन्नई स्कोर चार्ट में छठे नंबर पर पहुंच गई है | वहीं हैदराबाद पांचवें स्थान पर काबिज है | ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए रवींद्र जडेजा मैन ऑफ द मैच रहे | बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में कमाल किया |
वही आज आईपीएल 2020 के 30वें मुकाबले में आज श्रेयस अय्यर की दिल्ली कैपिटल्स और स्टीव स्मिथ की राजस्थान रॉयल्स टीम दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने सामने होंगी | दिल्ली अब तक खेले अपने 7 मैचों में से 5 में जीत दर्ज कर चुकी है| जबकि राजस्थान ने 7 मैच खेलकर 3 में बाजी मारी है | दोनों टीमें अपना पिछला मुकाबला जीत चुकी हैं | ऐसे में दोनों का लक्ष्य जीत की लय को बरकरार रखने की होगी | मौजूदा सीजन में दोनों एक बार आपस में भिड़ चुकी हैं जहां दिल्ली ने शिमरोन हेटमेयर, मार्कस स्टोइनिस की बेहतरीन पारी के बाद आर अश्विन की शानदार गेंदबाजी के दम पर मुंबई को 46 रन से पराजित किया था | आंकड़ों की बात करें तो दोनों ने अब तक 21 मुकाबले खेले हैं जिनमें से राजस्थान ने 11 जबकि मुंबई ने 10 मैच जीते हैं |
विकेटकीपर : संजू सैमसन ,बल्लेबाज : श्रेयस अय्यर, जोस बटलर, रियान पराग, पृथ्वी शॉ ऑलराउंडर्स : मार्कस स्टोइनिस, राहुल तेवतिया बॉलर्स : जोफ्रा आर्चर, कगीसो रबाडा, श्रेयस गोपाल, अक्षर पटेल संभावित प्लेइंग इलेवन दिल्ली कैपिटल्स पृथ्वीर शॉ, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगीसो रबाडा, एनरिच नोर्त्जे। राजस्थान रॉयल्स जोस बटलर (विकेटकीपर), रॉबिन उथप्पा, संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), बेन स्टोक्स, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, कार्तिक त्यागी।
दिल्ली कैपिटल्स
श्रेयस अय्यर (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, शिमरोन हेटमेयर, कगीसो रबाडा, अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत, इशांत शर्मा, अक्षर पटेल, संदीप लमिछाने, कीमो पॉल, डेनियल सैम्स, मोहित शर्मा, एनरिक नार्जे, एलेक्स कैरी, अवेश खान, तुषार देशपांडे, हर्षल पटेल, मार्कस स्टोइनिस, ललित यादव।
ये भी पढ़े : महेंद्र सिंह धोनी के गुस्से को देख जब अंपायर को बदलना पड़ा अपना फैसला , वीडियों हुआ वायरल
राजस्थान रॉयल्स
स्टीव स्मिथ (कप्तान), महिपाल लोमरोर, मनन वोहरा, रियान पराग, रॉबिन उथप्पा, डेविड मिलर, अंकित राजपूत, मयंक मारकंडे, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, वरुण एरोन, जयदेव उनादकट, कार्तिक त्यागी, आकाश सिंह, ओशाने थॉमस, एंड्रयू टाय, बेन स्टोक्स, राहुल तेवतिया, शशांक सिंह, यशस्वी जायसवाल, अनिरुद्ध जोशी, टॉम कर्रन, जोस बटलर, संजू सैमसन, अनुज रावत।