गोंडा / उत्तर प्रदेश की योगी सरकार महिला सुरक्षा को लेकर भले ही अपराध कम होने को लेकर तमाम दावा करे , पर यहां आये दिन ऐसी जघन्य वारदातें सामने आ रही हैं। जो किसी को भी झकझोर कर रख दे | ताजा मामला गोंडा जिले से सामने आया है । यहां पर सोमवार रात तीन बहनों पर तेजाब फेंक दिया गया। जानकारी के अनुसार, जिले के पसका गांव में सोमवार की रात एक परिवार की तीन बेटियां छत पर सो रही थीं। तभी एक युवक छत पर चढ़ आया और बड़ी बेटी पर तेजाब फेंक दिया। जिसकी चपेट में आने से बड़ी बेटी समेत आसपास मौजूद दो अन्य बहने भी झुलस गईं। झुलसी बहनों को आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया | इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है | वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है |
मामला परसपुर थाना क्षेत्र के पक्का गांव के रहने वाले गुरई प्रसाद की तीन बेटियां हैं। बड़ी बेटी खुशबू (19), मझली बेटी कोमल (07) व छोटी बेटी आंचल (05) सोमवार की रात अपने घर की छत पर सो रही थीं। तभी देर रात गांव का एक युवक छत पर चढ़ आया और बड़ी बेटी खुशबू पर तेजाब फेंक दिया | इससे वो और उसके साथ सोई दो छोटी बहने भी झुलस गई।आनन-फानन में तीनों बहनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया । यहां पर बड़ी बहन का इलाज किया जा रहा है। एसिड अटैक में उसका चेहरा झुलस गया है। बाकी दो बहनों को अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया।
पीड़ित पिता का कहना है कि घटना के बाद उन्हें लगा कि शायद सिलिंडर की आग में बेटियां झुलस गई हैं। लेकिन बाद में पता चला कि किसी अज्ञात शख्स ने तेजाब से हमला किया है। पिता का कहना है, ‘जब तेजाब पड़ा तो बेटी चिल्लाई। आवाज सुनकर उन्होंने दरवाजा खोला। बेटी को गोद में लिया और पूछा कि क्या सिलिंडर से आग लग गई है तो उसने कहा नहीं। पिता के मुताबिक घटना के वक्त वो सो रहे थे |
ये भी पढ़े :कोरोना वैक्सीन का साइड इफेक्ट आया सामने, ट्रायल पर लगी रोक, जॉनसन एंड जॉनसन की कोरोना वैक्सीन के साइड इफेक्ट से जान जोखिम में, खामी दूर करने के लिए वैज्ञानिको के बीच माथापच्ची
एक बेटी 17 साल की है, एक 12 और एक 8 साल की है।’ पीड़ित पिता का कहना है कि उन्हें किसी पर शक नहीं है। आज तक गांव में किसी से रंजिश नहीं रही है।फिलहाल अभी घटना के पीछे की वजहों का नहीं पता चल सका है। घटना की सूचना पाते ही परसपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। एसओ परसपुर सुधीर सिंह ने एसिड अटैक की घटना की पुष्टि की है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।