थानेदार की साली ने सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर की ख़ुदकुशी |

0
19


JASHPUR \ PREM PRAKASH SHARMA [ EDITED BY :- SHASHIKANT SAHU ]  नारायणपुर थाना प्रभारी SI सुरेंद्र मानिकपुरी की साली ने सरकारी पिस्टल से ख़ुदकुशी कर ली है । आत्महत्या के कारणों का पता नही चल सका है | घटना के बाद मौके पर एसपी शंकरलाल बघेल व बगीचा एसडीओपी पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा | मामला दर्ज कर पुलिस टीम जाँच में जुट गई है |  


 जानकारी के के मुताबिक थाना प्रभारी सुरेंद्र मानिकपुरी थाना परिसर में मौजुद शासकीय आवास में पत्नी एवं साली वर्षा यादव के साथ रहते थे  | कल देर शाम करीब साढ़े सात बजे थाना प्रभारी के शासकीय आवास से गोली चलने और उनकी पत्नी के चिल्लाने की आवाज आई । पड़ोसी पुलिस कर्मीयों के साथ थाना प्रभारी घर के भीतर पहुँचे तो उन्होने पाया कि साली फ़र्श पर औंधे मुँह गिरी हुई थी, उसके सर से ख़ून बह रहा था और सर्विस रिवाल्वर दाहिने कमर के पास पड़ी हुई थी । इस घटना से पूरे महकमे में हड़कंप मच गया है । वही आईजी  के सी अग्रवाल ने घटना की जानकारी मिलते ही थानेदार को निलंबित कर जाँच के लिए जशपुर कप्तान को मौक़े पर भेजा है ।