IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद दोनों के लिए ही आज जीत जरुरी है। हैदराबाद की टीम जीत के बाद जहां शीर्ष चार में पहुंच जाएगी वहीं चेन्नई जीत के साथ प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखेगी। ऐसे में दोनों ही टीमें आज अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियो के साथ ही मैदान में उतरना चाहेंगी। आइए जानते हैं दोनों के संभावित ग्यारह खिलाड़ियों के बारे में।
चेन्नई सुपर किंग्स:

चेन्नई की टीम में आज कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। फाफ डुप्लेसिस और शेन वाटसन को फिर से ओपनिंग की जिम्मेदारी मिल सकती है। मध्यक्रम में अंबाती रायुडू, एमएस धोनी, एन जगदीशन, ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा उतर सकते हैं। गेंदबाजी में जोस हेजलवुड, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, कर्ण शर्मा दिख सकते हैं।
बल्लेबाज: फाफ डुप्लेसिस, शेन वाटसन, अंबाती रायुडू, एन जगदीशन
विकेटकीपर: एमएस धोनी
ऑलराउंडर: ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा
गेंदबाज: जोस हेजलवुड, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, कर्ण शर्मा
सनराइजर्स हैदराबाद:

हैदराबाद की टीम में शायद ही कोई बड़ा बदलाव देखने को मिले। यहां एक बार फिर से डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो पारी की शुरुआत करते दिखेंगे। वहीं मध्यक्रम में मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद खेल सकते हैं। गेंदबाजी में राशिद खान, टी नटराजन, खलील अहमद और संदीप शर्मा दिख सकते हैं।
बल्लेबाज: डेविड वार्नर, मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग
विकेटकीपर: जॉनी बेयरस्टो
ऑलराउंडर: अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद
गेंदबाज: राशिद खान, टी नटराजन, खलील अहमद और संदीप शर्मा
