रिपोर्टर – मनोज सिंह चंदेल
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के सोमनी थाना इलाके के उड़ता पंजाब ढ़ाबा संचालक बलजीत सिंह सेठिया के 17 वर्षीय बेटे का अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया है | यह घटना उड़ता पंजाब नाम के ढाबे में हुई। नाबालिग ढाबे में मौजूद था। कुछ लोग एसयूवी में आए और बच्चे को उठाकर साथ ले गए। घटना के बाद काफी देर तक ढाबे में अफरा-तफरी का माहौल था। फौरन घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। जानकारी के मुताबिक जिस लड़के का अपहरण हुआ वह उसी ढाबे के संचालक बलजीत सिंह सेठिया का बेटा है।
ये भी पढ़े : तेज रफ़्तार कार रेलिंग तोड़ते हुए गिरी नहर में, तहसीलदार सहित 3 लोगों की मौत
जानकारी के मुताबिक ढ़ाबा संचालक के बेटे को बीती रात अज्ञात लोगों ने अगवा किया है। हालांकि इस मामले में क्रिकेट सटोरिया गिरोह पर आशंका जताई जा रही है, जिसके चलते रायपुर, भिलाई-दुर्ग, महासमुंद और सरायपाली तक पुलिस को अलर्ट किया गया है। इन सभी शहरों के ऐसे खाईवालों और सटोरियों की खबर ली जा रही है, जिन्हें हाल-फिलहाल में यानी आईपीएल सट्टा में नुकसान उठाना पड़ा है।फिलहाल सोमानी पुलिस ने अपहरण के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 363, 364 A, 384 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है, वहीं फिरौती की मांग को लेकर आने वाले फोन का इंतजार करने के साथ ही संभावनाओं के आधार पर तलाश जारी है।