देश में तीन बड़ी टेलीकॉम कंपनियों के बीच ऑफर्स को लेकर तगड़ा कॉम्पीटीशन चल रहा है | तीनों कंपनियां अपने-अपने यूजर्स के लिए शानदार प्लान और ऑफर्स पेश करती हैं | अक्सर यूजर्स को बार-बार रिचार्ज करना झंझट लगता है | उनके लिए ये कंपनी लंबी वैलिडिटी वाले प्लान पेश कर रही हैं | आइए जानते हैं इन ऑफर्स के बारे में |
Airtel
एयरटेल अपने यूजर्स के लिए 379 रुपये का प्लान दे रही है, जिसमें 6 जीबी डेटा दिया जा रहा है | इस प्लान के तहत सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा हर दिन 100 एसएमएस फ्री दिए जा रहे हैं | इसमें Airtel Xstream Premium का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है | इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है |
Reliance Jio
एयरटेल के आलावा रिलायंस जियो अपने यूजर्स के लिए अफॉर्डेबल प्रीपेड प्लान लंबी वैलिडिटी के साथ पेश कर रही है | 329 रुपये की कीमत वाले इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की है | इसमें पैक में 6 जीबी डेटा दिया जा रहा है | इसके साथ ही इस पैक में जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी गई है | वहीं दूसरे नेटवर्क्स पर कॉलिंग के लिए इस प्लान में 3000 मिनट्स दिए जा रहे हैं | इसके अलावा इसमें 1000 एसएमएस भी मिल रहे हैं | कंपनी इस प्लान में जियो ऐप्स का कॉम्प्लिमेंटरी सब्सक्रिप्शन दे रही है |
Vodafone- Idea
वोडाफोन- आइडिया के 379 रुपये वाले इस प्लान में यूजर्स को कुल 6 जीबी डेटा और 1,000 फ्री एसएमएस दिए जा रहे हैं | इस प्लान के तहत सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिल रही है | ये प्लान भी 84 दिन तक वैलिड है |