छत्तीसगढ़ में चर्चित कोण्डागांव सामूहिक दुष्कर्म मामले में सातवा आरोपी गिरफ्तार, दूसरे राज्य भागने की फ़िराक में था आरोपी

0
5

कोण्डागांव/  धनोरा के कोना गांव में हुए सामूहिक दुष्कर्म और आत्महत्या मामले के सातवें आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के बार्डर में बोरगाड़ी में जाते हुए उसे गिरफ्तार किया गया है | आरोपी को केशकाल पुलिस ने अपने कब्ज़े में ले लिया है ।आपको बता दें कि 2 महीने पहले शादी में गयी युवती को 7 युवक उठाकर जंगल ले गए थे और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी गयी थी। इस घटना के दो दिन बाद युवती ने आत्महत्या कर ली । मामले का खुलासा कुछ दिनों पहले हुआ, जब युवती की सहेली ने उसके साथ हुए दुष्कर्म की जानकारी घरवालों को दी। पुलिस इस मामले में एफआईआर दर्ज करने से कतरा रही थी।

ये भी पढ़े :भारतीय रेलवे आरक्षण ने टिकट रिजर्वेशन के नियमों में किया बड़ा बदलाव, यात्रा करने से पहले जानें- क्या है नया नियम

जब पीड़िता के पिता ने आत्महत्या की धमकी दी तब यह मामला सामने आया। इस मामले में एसआईटी गठित की जा चुकी है और अब भाजपा इस मुददे को लेकर लगातार आंदोलन कर रही है। भाजपा के कांकेर सांसद मोहन मंडावी ने मांग की है कि पीड़ित परिवारों को 20 लाख रुपये के मुआवजा के साथ परिवार के सदस्य को नौकरी दी जाए।