भारतीय रेलवे आरक्षण ने टिकट रिजर्वेशन के नियमों में किया बड़ा बदलाव, यात्रा करने से पहले जानें- क्या है नया नियम

0
5

नई दिल्ली / कोरोना संकट काल के दौर यात्रियों को राहत देने के लिए भारतीय रेलवे ने टिकटों के आरक्षण को लेकर बड़ा बदलाव किया गया है | जो आज से लागू हो गया है | अब ट्रेनों में टिकट रिजर्वेशन का दूसरा चार्ट ट्रेन के स्टेशन से चलने के आधे घंटे पहले जारी किया जाएगा | पिछले कुछ महीनों से कोरोना महामारी के मद्देनजर रेलवे ने ये समय दो घंटे कर दिया था |

एक बयान में रेलवे ने कहा, कोविड-19 से पूर्व के दिशानिर्देशों के तहत पहला रिजर्वेशन चार्ट ट्रेनों के निर्धारित प्रस्थान समय से कम से कम चार घंटे पहले तैयार की जाती थी |ताकि खाली बर्थ दूसरे रिजर्वेशन चार्ट के तैयार होने तक पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर पीआरएस काउंटरों और इंटरनेट के माध्यम से बुक किए जा सकें |

पहले क्या था नियम

रेलवे ने कहा कि पहले दूसरा रिजर्वेशन चार्ट ट्रेनों के निर्धारित/ परिवर्तित प्रस्थान समय से 30 मिनट से लेकर पांच मिनट पहले तक तैयार किया जाता था |पहले से बुक टिकट भी रिफंड के प्रावधानों के अनुसार इस दौरान रद्द करने की अनुमति थी | कोरोना महामारी के  कारण  दूसरा रिजर्वेशन चार्ट बनाने का समय ट्रेनों के निर्धारित प्रस्थान समय से आधा घंटा पहले से बढ़ाकर दो घंटा पहले करने का निर्देश दिया गया था |

रेलवे ने बताया, “यात्रियों की सुविधा के लिए जोनल रेलवे  के अनुरोध के हिसाब से इस मामले पर विचार किया गया और तय किया गया कि दूसरी आरक्षण तालिका  ट्रेनों के निर्धारित/परिवर्तित प्रस्थान समय से कम से कम आधा घंटा पहले तैयार कर ली जाए | ” रेलवे ने बताया, “अब नए नियम के हिसाब से ऑनलाइन और पीआरएस टिकट काउंटरों पर टिकट बुकिंग सुविधा दूसरी आरक्षण तालिका के तैयार होने से पहले उपलब्ध होगी |  इसके लिए सीआरआईएस सॉफ्टवेयर में जरूरी बदलाव किया गया है |   

ये भी पढ़े :कोरोना से पीएम मोदी मंत्रिमंडल को भी नुकसान, कई मंत्रियों के ‘राम प्यारे’ होने के बाद खत्म हुआ सहयोगियों का प्रतिनिधित्व, अब मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज, आधा दर्जन नए मंत्रियों की तलाश

रेलवे ने 25 मार्च से देशव्यापी लॉकडाउन के चलते सभी यात्री ट्रेन सेवाएं निलंबित कर दी थी | हालांकि, बाद में चरणबद्ध तरीके से सेवाएं बहाल कर दी गई, जिसकी शुरुआत एक मई से प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्य पहुंचाने के लिए श्रमिक स्पेशल शुरू करने से हुई |