अमेजन फायर टीवी यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब भारत में देख सकेंगे लाइव टीवी चैनल्स, स्ट्रीमिंग होगी एकदम फास्ट   

0
5

अमेजन फायर यूजर्स अब भारत में लाइव टीवी स्ट्रीम कर सकते हैं | अमेजन यूजर्स तक चैनल्स की पहुंच आसान बनाने के लिए स्ट्रीमिंग ऐप्स में मिलने वाले लाइव टीवी चैनल्स का ऑप्शन एक ही जगह पर दिया जा रहा है| इसके साथ ही नेविगेशन पैनल पर आने वाला नया लाइव टैब यूजर्स को चैनल गाइड भी मुहैया करवाएगा | इससे यूजर्स को पता चल पाएगा कि अभी कौन सा शो जारी है और पूरे दिन कौन से शो दिखाए जाएंगे | अमेजन फायर टीवी के मौजूदा यूजर्स के लिए लाइव टीवी सुविधा आज से शुरू हो रही है | वहीं नए यूजर्स के लिए यह सुविधा आने वाले हफ्तों में मिलने की संभावना है |

इन चैनलों को देखने की सुविधा

अमेजन ने शुरुआत में SonyLIV, वूट, Discovery+ और NextG TV के साथ साझेदारी की है | इनके चैनल लाइव टैब के अंदर एक ही जगह पर दिखाई देंगे| कंपनी ने एक बयान में कहा है कि वह जल्द ही Zee5 के लाइव कंटेंट को भी उसी जगह पर इकट्ठा करेगी | इसके अलावा अमेजन फायर टीवी के ग्राहक सोनी सब एचडी, कलर्स एचडी, SET HD, Nick HD+, दंगल, डीडी नेशनल, न्यूज 18 इंडिया, MTV Beats HD, सोनी बीबीसी अर्थ एचडी, मस्ती टीवी म्यूजिक और डिस्कवरी लाइव चैनल्स को देख सतके हैं | फायर टीवी में जल्द ही जी टीवी, जी सिनेमा और जी न्यूज के शामिल होने की उम्मीद हैं |

नया लाइव टैब टीवी चैनलों को देखने के लिए अलग-अलग ऐप की आवश्यकता को समाप्त कर देगा | इसके अलावा फायर टीवी यूजर्स को होम स्क्रीन पर एक नई ऑन नाउ टैब भी मिल रहा है | इसके चलते सब्सक्राइब किए हुए ऐप्स से सभी लाइव कंटेंट को सर्च, ब्राउज़ और एक्सेस करना आसान हो जाएगा | On Now row विशेष रूप से उन सभी कार्यक्रमों के बारे में बताएगी जो वर्तमान में विभिन्न चैनलों पर लाइव हैं | एक बार डाउनलोड करने और एकीकृत ऐप्स की सदस्यता लेने के बाद यह सुविधा नए उपयोगकर्ताओं के लिए सुलभ होगी |