IPL 2020 : आईपीएल में लगातार दो जीत के साथ शुरुआत करने वाली राजस्थान की टीम पिछले तीन मैचों से जीत के लिए तरस रही है। उसने लगातार तीन मैचों में हार का सामना किया है। टीम इस वक्त अंक तालिका में भी सातवें स्थान पर है और उसके सिर्फ चार अंक हैं। हालांकि शुक्रवार को शारजाह में वो दिल्ली के खिलाफ फिर से जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी। टीम ने इससे पहले शारजाह में ही अपने दोनों मुकाबले जीते हैं। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस वक्त जबरदस्त खेल दिखा रही है। वो अपने पांच में से चार मैच जीतकर दूसरे पायदान पर मौजूद है और आज का मुकाबला जीतकर शीर्ष पर पहुंचना चाहेगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि क्या हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI
दिल्ली कैपिटल्स:
दिल्ली कैपिटल्स के लगभग सभी खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं, ऐसे में यहां शायद ही कोई बड़ा बदलाव देखने को मिले। पृथ्वी शॉ और शिखर धवन फिर से पारी की शुरुआत करते दिख सकते हैं। वहीं मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, मार्कस स्टोइनिस, शिमरॉन हेटमायर दिख सकते हैं। गेंदबाजी में हर्षल पटेल, आर अश्विन, अक्षर पटेल, कगिसो रबाडा, एनरिच नोर्त्जे मैदान में उतर सकते हैं।
बल्लेबाज: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, शिमरॉन हेटमायर
विकेटकीपर: ऋषभ पंत
ऑलराउंडर: मार्कस स्टोइनिस, हर्षल पटेल
गेंदबाज: आर अश्विन, अक्षर पटेल, कगिसो रबाडा, एनरिच नोर्त्जे
राजस्थान रॉयल्स:
पिछले मैच में हार के बावजूद राजस्थान में शायद कोई बड़ा बदलाव देखने को ना मिले। यहां यशस्वी जायसवाल को फिर से जोस बटलर के साथ पारी की शुरुआत करने का मौका मिल सकता है। वहीं संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ, डेविड मिलर, महिपाल लोमरोर, राहुल तेवतिया मध्यक्रम में दिख सकते हैं। गेंदबाजी में श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर, कार्तिक त्यागी और अंकित राजपूत नजर आ सकते हैं।
बल्लेबाज: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ, डेविड मिलर
विकेटकीपर: जोस बटलर
ऑलराउंडर: महिपाल लोमरोर, राहुल तेवतिया
गेंदबाज: श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर, कार्तिक त्यागी और अंकित राजपूत