एक्टर सुशांत सिंह की मौत से जुड़े कई राज इंदौर में, मुंबई से इंदौर पहुंची युवती ने किया दावा, पर्याप्त सुरक्षा मिली तो खोल दूंगी सुशांत की मौत का राज, डीआईजी से मिलकर बताई राज की बाते, पुलिस के आला अफसर सक्रिय

0
12

इंदौर / सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में महत्वपूर्ण जानकारी रखने का दावा करने वाली एक युवती ने इंदौर पहुंचकर स्थानीय पुलिस से सुरक्षा मांगी है। यवुती ने खुद को जान का खतरा बताया है। पुलिस उप महानिरीक्षक हरिनारायणाचारी मिश्रा ने बताया कि मुंबई में रहने वाली एक महिला हाल ही में उनसे मिली है । उसका कहना है कि वह राजपूत को लम्बे समय से जानती रही है और उनकी मौत के मामले में उसके पास महत्वपूर्ण जानकारी है। उसने कहा कि मांगे जाने पर वह संबंधित मंच के सामने इसका तथ्यात्मक ब्योरा पेश करेगी।”

डीआईजी ने महिला की पहचान का खुलासा किए बगैर बताया कि फिलहाल वह अपने करीबी संबंधियों के साथ इंदौर में रह रही है और उसने कुछ समय तक यहीं निवास की इच्छा जताई है।उन्होंने बताया कि महिला ने हमारे सामने अपनी सुरक्षा संबंधी कुछ आवश्यकताएं रखी हैं। हमने उसे आश्वस्त किया है कि जरूरत पड़ने पर उसे तत्काल पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। डीआईजी ने बताया कि जरूरत पड़ने पर महिला की मदद के लिए उन्होंने संबंधित पुलिस अफसरों को निर्देश दिए हैं। उसके निवास स्थान के पास गश्त करने वाले पुलिस वाहनों में तैनात कर्मचारियों को भी इस बारे में सूचना दे दी गई है।

ये भी पढ़े : ड्रग्स कनेक्शन: मुंबई में ड्रग्स गैंग ने ली राहत की साँस, रिया चक्रवर्ती को मिली जमानत, लेकिन शोविक की जमानत अर्जी खारिज

वही पुलिस के एक अन्य अफसर ने बताया कि सुशांत मामले में समाचार चैनलों की बहस में शामिल होने वाली महिला ने अपना फेसबुक खाता हैक किए जाने की शिकायत भी की है। अफसर ने बताया कि पुलिस का साइबर दस्ता इस शिकायत की जांच कर रहा है।