बालाघाट / मध्यप्रदेश के बालाघाट में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस ने नशीली दवा और आईपीएल सट्टे मामले में खुलासा किया है। जिसमे नशीली दवा मामले में एक मेडिकल व्यवसायी, किराना दुकानदार सहित अन्य 3 लोगो को पकड़ा गया है। जो बिना डॉ. पर्ची के नशे की दवा बेचते थे। इसके अलावा आईपीएल सट्टे में पुलिस ने 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि एक फरार है।
पुलिस की माने तो आईपीएल सट्टा पिता, पुत्र खिलाते थे। जिनके गिरफ्तार होने के बाद आईपीएल सट्टे में और भी सट्टेबाज और खेलने वाले बेनकाब हो सकते है। दोनों ही आपराधिक मामले का खुलासा प्रेसवार्ता में पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने दी। इस दौरान एडीएसपी प्रतिपाल महोबिया, सीएसपी कर्णिक श्रीवास्तव और थाना प्रभारी मंशाराम रोमड़े मौजूद थे।