SSR की मौत की रिपोर्ट को लेकर घिरा AIIMS, पहले मेडिकल चीफ ने इसे हत्या माना था लेकिन बाद में अपनी जुबान से पलटे, रिपोर्ट में आत्महत्या की थ्योरी गढ़ने से सवालों के घेरे में एम्स, आडियों टेप आया सामने, डॉक्टर सुधीर गुप्ता ने लीक ऑडियो टेप में माना- यह सुसाइड नहीं हत्या है

0
6

नई दिल्ली / दिल्ली से लेकर मुंबई तक एम्स की उस रिपोर्ट का पोस्टमार्टम हो रहा है , जो उसने सुशांत सिंह मामले में सीबीआई को सौंपा है | इस रिपोर्ट में एम्स के पैनल ने कहा है कि यह एक आत्महत्या का मामला है हत्या का नहीं। इसके साथ ही मामला नए मोड़ पर आ गया है | सवाल उठ रहा है कि अचानक एम्स के पैनल ने यू टर्न क्यों लिया | दरअसल एम्स के डॉक्टर सुधीर गुप्ता का एक ऑडियो टेप लीक हुआ है जिसमें वह मान रहे हैं कि सुशांत की हत्या हुई थी। यह ऑडियो टेप तब का है जब उन्होंने सुशांत की फोटो देखी थी लेकिन जब जांच हुई तो उन्होंने इसे आत्महत्या माना। ऐसे में लगातार हो रहे विरोधाभास की वजह केस और उलझता जा रहा है। हालांकि डॉ. सुधीर गुप्ता का यह बयान उस समय का है जब वो जांच के लिए गए भी नहीं थे। सुधीर गुप्ता उसी टीम के हेड हैं जिन्होंने सुशांत केस की फॉरेंसिंक रिपोर्ट सौंपी थी।

उधर इस पैनल की रिपोर्ट आने के बाद, जहां मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार ने राहत की साँस ली है , वही सुशांत का परिवार खुश नहीं है और उसने सीबीआई से आग्रह किया है कि डॉक्टरों का एक नया पैनल इस पूरे मामले को देखे। पैनल ने सीबीआई को फॉरेंसिक रिपोर्ट सौंप दी है अब देखना होगा कि सीबीआई आगे क्या कार्रवाई करती है। हालांकि सीबीआई ने इस पूरे मामले पर अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है और कहा है कि अभी जांच रूकी नहीं है और जांच जारी है। सीबीआई की एसआईटी टीम लगातार मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। एम्स की रिपोर्ट के अलावा सीबीआई की टीम साइंटेफिक रिपोर्ट के अलावा तीन रिपोर्ट्स के आधार पर जांच कर रही है जिसमें एम्स के साथ साथ सीफएसएल रिपोर्ट और एफएसएल रिपोर्ट शामिल हैं। ये तीनों रिपोर्ट आत्महत्या की तरफ ही इशारा कर रही हैं। सीबीआई आत्महत्या के लिए उकसाने के एंगल से भी जांच कर रही है।

इस बीच एम्स का पैनल मीडिया के भी निशाने पर है | खासतौर पर क्राइम सीन सील नहीं किया गया | पोस्टमार्टम में जल्दबाजी हुई | पोस्टमार्टम की वीडियोंग्राफी गायब की गई | यही नहीं पोस्टमार्टम प्रोटोकॉल का पालन नहीं हुआ | SSR की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कूपर अस्पताल ने मौत का समय नहीं दर्ज किया | इसके बावजूद एम्स ने किस ठोस आधार पर अपनी रिपोर्ट में आत्महत्या की इबारत लिखी | इसे लेकर मेडिकल पैनल के हेड डॉ. सुधीर गुप्ता की कार्यप्रणाली पर सवालियां निशान लग रहा है |

ये भी पढ़े : हरियाणा डांसर सुनीता बेबी के लटके- झटके देख बेकाबू हुए फैंस, भूल गए सपना चौधरी के ठुमके, देखे वीडियो

उधर सुशांत का परिवार और उनके फैंस का कहना है कि वो एम्स के पैनल की जांच पर विश्वास नहीं करते हैं। अब देखना होगा कि सीबीआई सुशांत के परिवार के आग्रह को मानता है कि नहीं। वहीं मुंबई पुलिस का कहना है कि सीबीआई भी वहीं कह रही है जो हमारी जांच में सामने आया था। इससे पहले सुशांत के परिवार ने बिहार पुलिस औऱ मुंबई पुलिस की जांच में भी विश्वास नहीं दिखाया था और कहा था कि इसकी जांच सीबीआई करे। सीबीआई भी जानती है कि आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में सजा बहुत मुश्किल से मानते हैं। सीबीआई के सूत्रों का कहना है कि वो मीडिया या परिवार के दवाब में कोई भी निर्णय नहीं लिया जाएगा बल्कि वो साइंटिफिक सबूतों के आधार पर जांच करेगी।