Sunday, September 22, 2024
HomeCrimeबीजेपी नेता ने हमला कर अपने विरोधी को उतारा मौत के घाट,...

बीजेपी नेता ने हमला कर अपने विरोधी को उतारा मौत के घाट, फिर बचने के लिए अपनी कार पर भी चलवाई गोली, हमले की FIR दर्ज कराने जब नेता जी पहुंचे थाने तो बातों ही बातों में इस तरह से खुली पोल, कार्रवाई में जुटी पुलिस

रांची / झारखंड में मशेदपुर के मानगो में कुख्यात अपराधी चिंकी यादव की हत्या कर दी गई है | चिंकी यादव हत्या, लूटपाट, अपहरण और गैंगवार जैसे कई अपराधों में शामिल रहा है | देर रात उसे गोली मारकर ठिकाने लगा दिया गया | उसकी हत्या काफी क्रूर तरीके से की गई | सीन ऑफ़ क्राइम के मुताबिक चिंकी यादव को पहले गोली मारी गई | फिर हमलावर ने अपनी गाड़ी उसके सिर पर चढ़ा दी | इसके चलते मौके पर ही उसकी मौत हो गई | इस घटना की जानकारी एक नेता ने पुलिस को यह कहते हुए दी कि चिंकी यादव ने उस पर हमला कर दिया | उसने जैसे तैसे आत्मरक्षा के दौरान अपनी जान बचाई | मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या के इस सनसनीखेज मामले का बारीकी से जायजा लिया |

बताया जाता है कि बदमाश चिंकी यादव की हत्या के बाद बीजेपी नेता राजेश सिंह एमजीएम थाना पहुंचे | उन्होंने पुलिस से कहा कि अज्ञात लोगों ने उन पर गोली चलाई है | उन्होंने पुलिस को अपनी गाड़ी दिखाई | इस गाड़ी में गोली के निशान भी मौजूद थे | देखते ही देखते थाने में नेता जी के समर्थक भी पहुंचने लगे | नेता जी पर हमले और गोली दागने की घटना को लेकर एक ओर जहाँ राजनीति गरमाते चले गई वही FIR दर्ज करने की मांग को लेकर थाने में घण्टों ड्रामा चलता रहा |

प्राथमिक जाँच के दौरान पुलिस को पता चला कि मानगो इलाके में ही चिंकी यादव की हत्या कर दी गई है | पुलिस ने उसकी हत्या और नेता जी के साथ हुए गोली कांड की एक साथ जाँच शुरू की | दोनों के मोबाइल की लोकेशन और बयानों में सामने आये संदेह के बाद पुलिस ने बड़ी बारीकी से जाँच की | प्राप्त तथ्यों में एक समय और एक ही घटना स्थल पर हमलावर और नेता जी के कारनामों का खुलासा हो गया | प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के बाद बीजेपी नेता से हुई पुलिस पूछताछ में हकीकत सामने आ गई | नेता जी ने भी सब कुछ सच-सच उगल दिया | उन्होंने पुलिस को बताया कि इस बदमाश की हत्या और उसे ठिकाने लगाने के लिए उन्होंने अपने 8 साथियों का सहारा लिया था |

पुलिस ने इसमें चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है | उनके पास से 9 एमएम की दो पिस्टल भी बरामद की गई है | इसी पिस्टल से चिंकी यादव को गोली मारी गई थी | घटना के बारे में बताया जाता है कि दरअसल, बीजेपी नेता राजेश ने चिंकी यादव को अपनी गाड़ी से ठोकर मारी थी | इस दौरान वो लगभग 300 मीटर तक भागा | भागते वक़्त सड़क पर गिरने पर नेता जी के साथियों ने उस पर चार गोली दाग दी | इस पर भी जब उनका दिल नहीं भरा तो पत्थर से बदमाश का सिर कुचल दिया | नेता जी ने उसके बाद अपनी गाड़ी को बैक कर चिंकी यादव के सिर पर चढ़ा दिया | बताया जाता है कि इस घटना को अंजाम देने के बाद राजेश सिंह ने खुद अपनी गाड़ी पर कई गोलियां चलाई | इसके बाद वे थाने पहुंचे और मामला दर्ज करवाने लगे कि हम पर गोली चली है |

इस मामले को लेकर इलाके के सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने न्यूज़ टुडे को बताया कि अपराधी चिंकी यादव की हत्या के दौरान ही बीजेपी नेता राजेश सिंह पर गोली चलने की घटना सामने आई | जब इस मामले की कड़ी से कड़ी को जोड़ा गया तो नेता जी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया | उन्होंने बताया कि हत्या में कुल 8 लोग थे जिसमें चार की गिरफ्तारी हथियार के साथ हुई है, शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है |

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img