Monday, September 23, 2024
HomeChhatttisgarhछत्तीसगढ़ के कोरबा में व्यवसायी ने खुद ही लूट की झूठी कहानी...

छत्तीसगढ़ के कोरबा में व्यवसायी ने खुद ही लूट की झूठी कहानी रच डाली, घर में रकम छिपाकर बीच सड़क में चिल्लाने लगा कारोबारी, गिरफ्तार

रिपोर्टर – गेंदलाल शुक्ला 

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा शनिवार को सुबह के वक्त शहर और पुलिस महकमे में सनसनी फैलाने वाली लूट की वारदात को पुलिस ने 7 घंटे के भीतर सुलझा लिया है। एसईसीएल सुभाष ब्लाक निवासी एवं मोबाइल दुकान संचालक अंकित केशरवानी के साथ 95 हजार लूट की यह घटना सुबह करीब 10:30 बजे हुई थी, जिसे एक बाइक सवार दो लड़कों ने नुकीला हथियार टिकाकर अंजाम दिया था।

ये भी पढ़े : हरियाणा डांसर सुनीता बेबी के लटके- झटके देख बेकाबू हुए फैंस, भूल गए सपना चौधरी के ठुमके, देखे वीडियो

धारा 341, 392, 34 भादवि का जुर्म दर्ज कर मामले को सुलझाने की कोशिश शुरू हुई। पुलिस ने बताया कि व्यवसायी ने खुद ही लूट की झूठी कहानी रची थी। उसने एसबीएस कालोनी निवासी सुषमा त्रिपाठी से 95 हजार रुपए लिया और मन में लालच आ जाने के कारण यह रकम अपने मौसेरे भाई के खाते में जमा कराने की बजाय लूट की कहानी बना ली। पुलिस ने रकम बरामद कर लिया है।

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img