पीलीभीत / विवाहिता ने सरे राह अपने पति की जमकर पिटाई कर दी, जिसका वीडियो घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया | पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई है जिसके आधार पर पूछताछ कर पड़ताल शुरू कर दी है | घटना थाना कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन नॉर्थ कॉलोनी की है | एक विवाहिता का पति अपनी प्रेमिका से मिलने गया था इसकी भनक पत्नी को लगी | फिर पत्नी उसके फ्लैट पर पहुंच गई और अपने पति को वहीं घर से निकालकर सड़क पर दौड़ा – दौड़ा कर पीटा | किसी ने उसका वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया |
दरअसल, महिला का पति बीते कई दिनों से पीलीभीत में तैनात अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर आया करता था, जिसका पीछा करते हुए उसकी पत्नी पीलीभीत में आ पहुंची और अपने आरोपी पति को प्रेमिका के घर से निकाल कर सरेराह जमकर उसकी पिटाई कर दी | पत्नी इतने गुस्से में है कि उसने पति के कपड़े तक फाड़ दिए | पति जमीन पर लेट कर बीमार होने का नाटक कर रहा था | मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है |
पीड़िता रचना मिश्रा का आरोप है कि उसकी शादी आज से 10 वर्ष साल पहले लखनऊ में अधिवक्ता अमोघ मिश्रा से हुई थी, जो उसे आए दिन मारपीट कर घर से निकालकर जान से मारने की धमकी देता था | इसके बाद पीड़िता दो तीन दिनों पूर्व पीलीभीत में अपने मायके में मां के पास आ गई थी | तब उसे पता चला कि पीलीभीत में एपीओ के पद पर तैनात अधिकारी पुष्पा रावत के घर उसका पति हर रोज आकर ठहरता है और उसके साथ रहने लगा है | पीड़िता ने आरोपी पति को उसकी प्रेमिका के साथ रंगे हाथों पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी जिसका वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया |