Monday, September 23, 2024
HomeCrimeहाथरस गैंगरेप कांड : CM योगी ने समूल नाश का लिया संकल्प, कहा- दोषियों...

हाथरस गैंगरेप कांड : CM योगी ने समूल नाश का लिया संकल्प, कहा- दोषियों को ऐसा दंड मिलेगा जो उदाहरण प्रस्तुत करेगा

लखनऊ / हाथरस गैंगरेप कांड से पूरे देश में गुस्सा का माहौल है | जगह-जगह लोग घटना की निंदा करते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे है | तो उधर उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध को लेकर योगी सरकार विपक्षी पार्टियों के निशाने पर है | पिछले दिनों हाथरस , बलरामपुर और भदोही में जिस तरह की वारदात हुई उसके बाद से लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त हैं | देशवासियों ने प्रदेश सरकार अपराधियों को कड़ी-से-कड़ी सजा देने की मांग की है | इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर आलोचनाओं का जवाब दिया है | 

सीएम योगी ने अपने ट्वीट में लिखा- उत्तर प्रदेश  में माताओं-बहनों के सम्मान-स्वाभिमान को क्षति पहुंचाने का विचार मात्र रखने वालों का समूल नाश सुनिश्चित है | इन्हें ऐसा दंड मिलेगा जो भविष्य में उदाहरण प्रस्तुत करेगा | आपकी सरकार प्रत्येक माता-बहन की सुरक्षा व विकास हेतु संकल्पबद्ध है. | यह हमारा संकल्प है-वचन है | 

बताया जा रहा है कि  हाथरस कांड में अधिकारियों के लीपापोती से सीएम योगी आदित्यनाथ काफी नाराज हैं | ऐसी भी जानकारी मिल रही है कि हाथरस के बड़े अफसरों के खिलाफ सरकार बड़ी कार्रवाई कर सकती है | ये भी बताया जा रहा है कि जिलाधिकारी और एसपी पर कार्रवाई हो सकती है | 

इस मामले में हाथरस के डीएम प्रवीण कुमार और एसपी ने जिस तरह से कार्रवाई की, उसके बाद से ही वो योगी सरकार के निशाने पर हैं | गैंगरेप पीड़िता के परिवार ने तो जिलाधिकारी प्रवीण कुमार पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं | पीड़िता के परिवारवालों ने प्रशासन पर धमकाने और दबाव डालने का आरोप लगाया है | 

इसका एक वीडियो भी गुरुवार को सामने आया, जिसमें हाथरस के जिलाधिकारी प्रवीण पीड़ित परिवार को धमकी देते दिख रहे हैं | हाथरस के डीएम कह रहे हैं कि मीडियावाले चले जाएंगे, लेकिन प्रशासन को यहीं रहना है | इसके बाद हाथरस के पीड़ित परिवार ने कहा कि उनको धमकाया जा रहा है | इस मामले को रफा-दफा करने के लिए दवाब डाला जा रहा है | 

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img