Monday, September 23, 2024
HomeCrimeऑनर किलिंग की फिर हुई घटना, प्रेम विवाह करने पर लड़की के...

ऑनर किलिंग की फिर हुई घटना, प्रेम विवाह करने पर लड़की के घरवालों ने दूल्हे को उतारा मौत के घाट, आरोपी परिजन पुलिस हिरासत में, पीड़ित दंपति को सुरक्षा नहीं देने के चलते पुलिस के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग

हैदराबाद / प्रेम विवाह के बाद लड़के और लड़की को उम्मीद थी कि उनके माता – पिता देर सबेर उन्हें स्वीकार कर लेंगे | दोनों विवाह के बाद ख़ुशी – ख़ुशी रहने लगे | लेकिन लड़की के परिजनों के निशाने पर दामाद आ गया | उस युवक को गैरजातीय विवाह करना भारी पड़ गया | दुल्हन के घरवालों ने कथित तौर पर 28 साल के युवक का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी | हत्या के बाद उस युवक का शव लावारिश फेंक दिया गया | घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो मामला ऑनर किलिंग का निकला | घटना हैदराबाद की है |

बताया जाता है कि चंदननगर में रहने वाले हेमंत वैश्य और अवंती की प्रेम कहानी फेसबुक के जरिए शुरू हुई | दोस्त बनने के बाद उनके बीच इतनी घनिष्ठता बढ़ी की उन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया | लेकिन यह शादी युवती के परिजनों को नागवार गुजरी | उन्होंने दामाद को मौत के घाट उतारने का फैसला ले लिया | बताया जाता है कि हेमंत और अवन्ति ने हाल ही में परिवार के फैसले के खिलाफ 10 जून को शादी की थी | हेमंत की जाति अलग होने की वजह से युवती का परिवार इस शादी के खिलाफ था |

बताया जाता है कि यह दंपति किसी अनहोनी को लेकर काफी सचेत थे | लिहाजा उन्होंने 10 जून को ही शादी का प्रमाण पत्र मिलने के बाद साइबराबाद के पुलिस आयुक्त वीसी सज्जनकर से जाकर मिले थे | दंपति ने पुलिस से अपनी जान को खतरा होने की आशंका भी जताई थी | उधर पुलिस आयुक्त वीसी सज्जनर ने भी स्थानीय चंदन नगर पुलिस को निर्देश दिया था कि वह महिला के माता-पिता को बुलाकर उनकी काउंसलिंग करे | इसके बाद थाने के इंस्पेक्टर की रिपोर्ट के अनुसार, महिला के माता-पिता अपनी बेटी – दामाद को अकेला छोड़ने और उनसे नाता तोड़ने के लिए तैयार हो गए थे |

पुलिस के अनुसार, अवंती के दो चाचा घटना वाले दिन उनके घर पहुंचे | उन्होंने उसके पति हेमंत को बाहर बुलाया और बातचीत के बहाने अपने साथ कार में बिठा कर कहीं ले गए | रास्ते में ही उन्होंने हेमंत की गला दबाकर हत्या कर दी | फिर जब हेमंत का संपर्क अवन्ति से नहीं हुआ तो उसने मामले की जानकारी पुलिस को दी | जानकारी के मुताबिक हेमंत का शव उसके घर से लगभग 20 किलोमीटर दूर पाया गया था | पुलिस ने बताया कि यह साफ तौर पर ऑनर किलिंग का मामला का है| इस मामले में 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है | जिनमें अवंति के दो चाचा, अवंती के पिता डी लक्ष्मी रेड्डी और मां अर्चना, और तीन कथित रूप से पैसे लेकर हत्या करने वाले लोग शामिल हैं |

ये भी पढ़े : सियासत का शर्मनाक चेहरा आया सामने, नाबालिग मासूम लड़कियों को फंसाकर सेक्स रैकेट चला रही थीं भाजपा और कांग्रेस की पूर्व महिला पदाधिकारी, मामले में अब तक पांच की हुई गिरफ्तारी

उधर घटना के बाद अवंति का बुरा हाल है | न्यूज़ टुडे से चर्चा करते हुए उसने कहा कि ”मुझे इस बात की कोई चिंता नहीं थी कि मेरा परिवार हेमंत को नुकसान पहुंचाएगा, हम लोग शिक्षित थे | मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे पति को हैदराबाद जैसे बड़े शहर में जाति के नाम पर मार दिया जाएगा. उसने कहा कि मेरे परिवार ने सिर्फ हेमंत की हत्या नहीं की है, उन्होंने मेरा जीवन छीन लिया है | उधर हेमंत के परिजन भी सदमे में है | मामला ऑनर किलिंग तक पहुंच जायेगा, उन्होंने इसकी कल्पना भी नहीं की थी | फ़िलहाल इस घटना को लेकर पीड़ित दंपति के दोस्त और सामाजिक कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं | उनका आरोप है कि पुलिस ने इस दंपति को सुरक्षा नहीं दी | इसके चलते आरोपियों के हौसले बुलंद थे |

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img