उपेंद्र डनसेना [EditedBy : शशिकांत साहू]
आरोपी की तालाश में जूटी है पुलिस, अवैध उत्खनन संबंधी मामला
रायगढ़. रायगढ़-सारंगढ़ मार्ग पर स्थित पत्थर की अवैध खदान मामले में जहां पुलिस ने फरार तस्कर के खिलाफ कई धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है। वहीं खनिज विभाग ने भी फरार तस्कर अमृत पटेल के खिलाफ 38 करोड़ रुपए की वसूली करने का नोटिस जारी करते हुए कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
बीते बीस दिन पहले प्रशिक्षु आईएएस मयंक चर्तुवेदी के उपर जेसीबी से कुचलने का उस वक्त प्रयास हुआ था जब अवैध उत्खनन की शिकायत मिलने पर ग्राम टिमरलगा में प्रशिक्षु आईएस व खनिज विभाग की टीम पहुंची थी और बड़े पैमाने पर कई एकड़ जमीन में अवैध उत्खनन का मा मला पकड़ते हुए लाखों टन गिट्टी के साथ-साथ जेसीबी, टे्रक्टर जब्त की थी। इसी दौरान छापामार कार्रवाई से बचने के लिए कुख्यात खनिज तस्कर अमृत पटेल ने आईएस अधिकारी को जेसीबी से कुचलने का प्रयास किया था। साथ ही साथ इस कार्रवाई से बचने के लिए छापामार टीम के साथ भी हुज्जत की थी। इसके बाद सारंगढ़ थाने में अमृत पटेल के खिलाफ आईएस अधिकारी की रिपोर्ट पर कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था तब से लेकर आज तक तस्कर न केवल फरार हंै बल्कि प्रशासन को अंधेरे में रखते हुए राजनीति संरक्षण लेकर बड़े आराम से घुम रहा है।
इस मामले में सहायक खनिज आयुक्त का कहना है कि छापामार कार्रवाई के दौरान ग्राम टिमरलगा क्षेत्र में अमृत पटेल लगातार उत्खनन करके गिट्टी की तस्करी करते आ रहा था और मौके पर अवैध उत्खनन की गिट्टी तथा कई मशीनें भी जब्त की गई थी। उनका कहना है कि इस पूरे मामले में अमृत पटेल को 38 करोड़ रूपए बतौर रायल्टी के अलावा जुर्माना लगाया गया है और इसकी वसूली के लिए नोटिस जारी करते हुए समय सीमा के भीतर यह राशि जमा करने को कहा गया है। वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एफआईआर दर्ज करने के बाद फरार तस्कर अमृत पटेल की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं और उन्होंने यह भी बताया कि सारंगढ़ थाने में यह मामला दर्ज है और आगे की कार्रवाई जारी है।