नक्सलियों ने सुकमा जिले में  राजमार्ग पर बसे एर्राबोर ग्राम पंचायत में सड़क पर पत्थर रख पर्चे फेंके, मोबाइल  टावर को किया आग के हवाले, बितें रात दिया आगजनी घटना को अंजाम 

0
8

रिपोर्टर रफीक खांन

सुकमा – जिला सुकमा कोंटा विकास खंड के राज मार्ग तीस पर स्थित ग्राम पंचायत एर्राबोर में बितें मध्य रात्री को नक्सलियों का तांडव रहा । इस दौरान नक्सलियों ने एर्राबोर के साप्ताहिक बाजार के पास सड़क पर पत्थर रख मार्ग को बाधित करने की कौशिश की । वहीं दक्षिण सब जोनल ब्यूरो के नाम से लिखे पर्चे फेंके गये । गाँव के लास्ट छोर बस्ती के अंदर लगे बीएसएनएल के आपरेटिंग सिस्टम को आग के हवाले कर दिया गया है । बुधवार के मध्य रात्रि को नक्सलियों ने इसे अंजाम दिया है । सुबहा लोगों को इसकी जानकारी लगी ।

ज्ञात हो कि बितें कुछ दिनों पहले भी नक्सलियों ने बस्ती के बहार लगे जियो नेटवर्किंग सिस्टम को आग के हवाले कर दिया था । जिसके बाद से एर्राबोर में भय का वातावरण निर्मित हो गया था। एक बार फिर से नक्सलियों ने यहाँ आगजनी घटना को अंजाम देने से बस्ती में भय का माहौल बन गया है । बता दें कि एर्राबोर ग्राम पंचायत वही गाँव है जो कि 2006 में नक्सलियों ने बड़ा तांडव मचाते हूए पुरे गाँव को आग के हवाले कर दर्जनों ग्रामीण की हत्या कर दी थी ।

एर्राबोर गाँव जिले के सबसे ज्यादा नक्सली घटनाओं के नाम से जाना जाता है । इस गांव से जुड़े कई जवानों व ग्रामीणों को नक्सलियों ने अलग अलग घटनाओं मुठभेड़ में शहीद किए है । इस गांव में अधिकतर पुलिस परिवार रहते हैं।केन्द्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाते सीएम भूपेश बघेल का नाम भी पर्चा में किया उल्लेख

दक्षिण सब जोनल ब्यूरो के द्वारा जारी पर्चे में गणपति के सरेंडर को लेकर मनगढंत कहानी कहते केन्द्र की मोदी सरकार को फांसीवादी सरकार कहते हूए अनेक आरोप लगाए है। देश की अर्थव्यवस्था को नीचे ढकेलने का काम मोदी सरकार द्वारा किया गया, लाॅक डाउन कर जनता को बांध कर रखने तथा कार्पोरेट घराना को फायदा पहूंचाने की बात लिखते, बेरोजगारी चरम पर होने तथा कौशल विकास के नाम से सस्ते में कार्पोरेट कम्पनियों को लेबर दिलाने की चाल कहते गरीब कल्याण योजना, आत्मनिर्भर भारत प्रधानमंत्री फसल बीमा जैसे योजनाओं का प्रचार एक ढकोसला कहते कार्पोरेट कल्याण योजना अंबानी निर्भर भारत योजना बना कर मोदी सरकार जनता की सोच को भटकाने का काम करने का आरोप लगाते हुए पर्चे में अनेक बातों को दर्शाया गया है ।