रिपोर्टर – रफीक खांन
सुकमा / बस्तर संभाग के अंतिम जिला छोर सुकमा के एसपी शलभ कुमार सिन्हा का ट्रांसफर हो गया है । विगत कई वर्षों से 2014 बैच के शलभ सिन्हा छत्तीसगढ़ राज्य के दक्षिण छोर सुकमा जिला में बतौर एएसपी से एसपी तक का सफर किया । अपने सेवा कार्य में एसपी शलभ सिन्हा जिले के अधिकारिक वर्ग विभागों के साथ राजनीतिक दलों तथा जिले वासियों के बीच खास पहचान बनाए हूए थे । अब उनके जगह 2008 बैच के, के.एल ध्रुव सुकमा के एसपी होंगे । एसपी के.एल ध्रुव जिला कबीरधाम से सुकमा स्थानांतरण किए गए हैं । वहीं सुकमा से एसपी शलभ कुमार सिन्हा को जिला कबीरधाम की जवाबदारी दी गई है ।
ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने बिजली कंपनी की पिक-अप वैन को मारी टक्कर, 4 की मौत
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ राज्य के अंतिम छोर सुकमा जिला के पड़ोसी तीन राज्यों ओड़िसा आंध्रप्रदेश तेलंगाना के पड़ोसी जिलों से तथा जिले में सेवा दे रहे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सीआरपीएफ के अनेक बटालियनों के साथ एसपी शलभ कुमार सिन्हा बेहतर संबंध विस्थापित करते हुए सेवा देते रहें हैं । जैसे कि जिला क्षेत्र अंतर्गत नक्सली गति विधियों पर नजर देना व आपरेशनों को लेकर बतौर एसपी के तौर पर रहते जवाबदारी के साथ अंजाम देने को लेकर शलभ कुमार सिन्हा ने बेहतर ठंग से निभाया है । उनके कार्यकाल में कई नक्सलियों ने आत्म समर्पण भी किया जिन्हे लेकर शलभ सिन्हा ने नक्सलियों से सीधा मुकाबला करने जिले के डीआरजी एसटीएफ कोबरा सीआरपीएफ के जवानों के साथ हमेशा एक्टिव रहते थे । हाल ही में एएसपी सिद्धार्थ तिवारी के जगह सुकमा जिला में एएसपी सुनील शर्मा को भेजा गया, अब नये एसपी के तौर पर कबीरधाम से के.एल ध्रुव को नक्सल जिला सुकमा का प्रभार दिया गया है ।